मंगलवार, 28 दिसंबर 2010

रेल रोको,दूध गिराओ,आरक्षण पाओ......

राजस्थान में गुर्जर समुदाय के लोगों ने रेल पटरियों पर बाधा खड़ी करके जो क्षति पहुंचाई है,उसकी पूर्ति कौन करेगा?भारत जैसे लोकतंत्र में लोगो को उनके आवागमन से वंचित किया जा रहा है। यदि कोई आपात स्थिति में है(बीमारी,दुर्घटना आदि)तो उसका तो अस्पताल पहुंचना ही असंभव है। ऐसे में सरकार कहाँ सोई है?कहाँ है पुलिस प्रशासन?राष्ट्र को रोजाना करोडो रूपए की हानि हो रही है। इन लोगों ने कुछ जगह दूध को सडकों पर बिखराकर प्रदर्शन किया। यदि यही दूध असमर्थ बच्चों को पिलाया जाता तो कितना पुण्य मिलता।
अब सोचने का नहीं बल्कि करने का समय आ गया है। इस देश में जाति आधारित आरक्षण समाप्त कर देना चाहिए। आरक्षण यदि हो तो केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए। तभी आरक्षण का सही न्याय होगा। माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी इस पर टिप्पणी की है कि जाति प्रथा को समाप्त कर देना चाहिए । सच तो ये है की देश के ये कथित नेता नहीं चाहते ,नहीं तो संसद में कानून पास करवाना कोई बड़ी बात नहीं है। अब देश के शिक्षित युवा वर्ग को आगे आकर इस आवाज़ को उठाना होगा। .............................................सानु मार्गदर्शक।

सोमवार, 27 दिसंबर 2010

ये ना थी हमारी किस्मत......


आज मिर्ज़ा असद -उल्लाह -खान यानि मिर्ज़ा ग़ालिब का जन्मदिवस है। मिर्ज़ा ग़ालिब ब्रिटिश कालीन भारत के उर्दू और फारसी के महान शायर थे। वह बहादुरशाह ज़फर के दरबारी शायर थे। मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी बहुत पसंद की जाती थी।आज भी उनकी लिखी ग़ज़लें बहुत से गायक गाते और श्रोता मंत्रमुग्ध होकर सुनते हैं।
'दिले नादां तुझे हुआ क्या है......' , 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी के हर ख्वाइश पे........' , 'ये ना थी हमारी किस्मत.......'ग़ालिब की कलम से निकली प्रसिद्व ग़ज़लें हैं...............................सानु मार्गदर्शक
***********************
'nazzara'की ओर से श्रद्धांजलि

शनिवार, 25 दिसंबर 2010

क्रिसमस की शुभकामनाएं




आज समस्त देशवासिओं को क्रिसमस की शुभकामनाएं। आप सभी का आने वाला समय खुशियों और समृद्धि से भरपूर हो।
आज ही स्वतंत्रता सेनानी पं.मदन मोहन मालवीय का जन्मदिवस है।

मालवीय जी ने काशी विश्वविध्यालय की स्थापना की। आज ही हिंदी फिल्मो के संगीतकार नौशाद जी का भी जन्मदिवस है ।
नौशाद जी ने कई हिंदी फिल्मों में संगीत दिया जैसे-दीदार ,अनमोल घडी,बैजू बावरा,मुग़ल-ऐ-आज़म,मदर इंडिया,पाकीज़ा आदि।
.उन्हें श्रद्धांजलि ....................सानु मार्गदर्शक
* * * * * * *
'nazzara'की ओर से क्रिसमस की शुभकामनाएं
मालवीय जी और नौशाद जी को श्रद्धांजलि.

शुक्रवार, 24 दिसंबर 2010

दुनिया कहती 'हैप्पी बर्डे टू यू '


आज फिल्म जगत की मधुर आवाज़ मोहम्मद रफ़ी जी का जन्मदिवस है। रफ़ी जी का जन्म अमृतसर के निकट सुल्तानपुर लोधी में हुआ था। रफ़ी जी ने हिंदी ,पंजाबी आदि कई भाषाओँ में गीत गाये। रफ़ी जी के गीत आज भी अमर हैं जैसे-ओ दुनिया के रखवाले......,सर जो तेरा चकराए.......,क्या से क्या हो गया......,तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे............,हम भी अगर बच्चे होते.........,दर्दे दिल दर्दे जिगर......आदि।

रफ़ी जी को श्रद्धांजलि..................................सानु मार्गदर्शक।

***********************
'nazzara'की ओर से

बुधवार, 8 दिसंबर 2010

चुपके-चुपके



आज (८ दिस.)हिंदी सिनेमा जगत के सदाबहार अभिनेता धर्मेन्द्र और चुलबुली अभिनेत्री शर्मिला टैगोर का जन्मदिवस है.फिल्म 'चुपके चुपके'में दोनों कलाकार साथ थे। धर्मेन्द्र का हँसाने वाला ड्राईवर का किरदार और शरारती साली के किरदार में शर्मिला खूब जमे थे। धर्मेन्द्र ने हिंदी और पंजाबी फिल्मो में काम किया है।

शर्मिला ने हिंदी और बांग्ला फिल्मो में काम किया है। धर्मेन्द्र की हेमा मालिनी के साथ कई फिल्मे की। दूसरी और शर्मिला की राजेश खन्ना के साथ जोड़ी प्रसिद्व रही। प्रसिद्व किरदार 'शोले के वीरू' धर्मेन्द्र ने और 'अमर प्रेम की पुष्पा' शर्मिला टैगोर ने निभाए। दोनों कलाकारों को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं................................सानु मार्गदर्शक.

शुक्रवार, 3 दिसंबर 2010

सच क्या है?

आजकल समस्त विश्व में एक ही चर्चा है-वीकिलीक्स । प्रतिदिन विभिन्न देशो के बारे में कुछ ना कुछ खुलासा हो रहा है। अमेरिका ने तो विकिलीक्स के मुखिया के गिरफ़्तारी वारंट जारी करवा दिए हैं। इन खुलासों से सभी सम्बंधित देशों की राजनीति में तूफ़ान आ गया है। अमेरिका की असली नीति या फिर पाकिस्तानी में तख्तापलट या राष्ट्रपति का परिवारवाद को बढावा ,दिन -प्रतिदिन नई परते खुलती जा रही हैं। हम तो समझे थे की हम ही सबसे भ्रष्ट और मौकापरस्त हैं लेकिन यहाँ तो सब नंगे हैं।
दूसरी ओर उत्तर और दक्षिण कोरिया युद्ध के अंदेशे लगाये जा रहे हैं। इसमें पीछे से अमेरिका ,रूस और चीन चिंगारी भड़का रहे हैं।

रविवार, 21 नवंबर 2010

इक ओमकार


आज गुरु नानक देवजी की जयंती के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

गुरु नानक ने अपने उपदेशों के द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों और बुराइयों को दूर किया। गुरूजी ने कहा -

'अवल अल्ला नूर उपाया,कुदरत दे सब बन्दे

एक नूर ते सब जग उपजिया ,कौन भले कौन मन्दे'
इसी विचार को लेकर गुरूजी ने 'लंगर'की शुरुआत की । इसमें लोगों को उनके रंग,जाति और धर्म में भेदभाव के बिना एकसाथ एक स्थान पर भोजन कराया जाता है। गुरूजी ने कहा की मानव से उसकी जाति ना पूछो,जब व्यक्ति ईश्वर के पास जायेगा तो वहां उसकी जाति नहीं पूछी जाएगी,सिर्फ कर्म देखे जायेंगे। .............................................................सानु मार्गदर्शक।

*************************************

शुभकामनाओं सहित

'nazzara'

(www.nazzara.com)

शुक्रवार, 5 नवंबर 2010

शुभकामनाएं


समस्त देशवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। आने वाले दिनों में सभी को ख़ुशी और अच्छा स्वास्थ्य मिले। ....................................सानु मार्गदर्शक

*************************************

शुभकामनाएं

nazzara की ओर से

रविवार, 31 अक्तूबर 2010

लेना होगा जनम हमें ......

आज हिंदी और बांग्ला फिल्मों के महान संगीतकार सचिन देव बर्मन की पुण्यतिथि है। सचिनदा ने मुनीमजी,काग़ज़ के फूल,ज्वेल थीफ,गाइड ,मिली,चुपके चुपके,आराधना ,प्रेम पुजारी जैसी अनगिनत फिल्मो को संगीतबद्ध किया। सचिन दा ने कई गाने भी गाये जैसे-सफल होगी तेरी आराधना...,मेरे साजन हैं उस पार....आदि।
सचिन दा को श्रद्धांजलि ....................................................सानु मार्गदर्शक।
* * * * * *
श्रद्धांजलि
nazzara की ओर से

शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2010

सरकार जागे ......

आजकल दीपावली के अवसर पर मिष्ठानो की दुकानों में बिक्री बढ गयी है। प्रतिदिन समाचार पत्रों और विभिन्न टीवी चैनलों में मिलावटी खोये से बने मिष्ठानो के बारे में सनसनीखेज ख़बरें दी जा रही हैं। इनमे बताया जा रहा है कि खोये में मिलावट कैसे पता लगायें। क्या कभी इन समाचार पत्रों और चैनलों नें ये सोचा है कि एक आम ग्राहक किसी मिष्ठान भंडार से किसी मिष्ठान को कैसे जाँचे। ऐसे तो कोई भी मिष्ठान नहीं खरीद पायेगा।
इस मामले में सरकार को जागना चाहिए।मिलावट खोरी के लिए कड़े कानून बनाने चाहियें। आम लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ के लिए मिलावट करने वालों और मिलावटी वस्तुएं बेचने वालों को उम्रकैद का प्रावधान होना चाहिए। जैसे सोने और चांदी का प्रमाणन अथवा मसालों आदि को एगमार्क सरकार करती है उसी प्रकार मिष्ठानो का भी होना चाहिए। समय समय पर विभिन्न मिष्ठानो के नमूने एकत्र करके उनकी जांच करनी चाहिए। लेकिन अफ़सोस विभिन्न जांच अधिकारी अपने कार्य में नहीं वरन भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। ऐसे में मिलावटखोरों को बढावा मिलता है। सरकार कहती है -'जागो ग्राहक जागो' लेकिन हम कहते हैं -'जागो सरकार जागो'

रविवार, 24 अक्तूबर 2010

सही निर्णय

देश में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करने वाले संघ लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के प्रारूप में परिवर्तन किया है। ये परिवर्तन बहुत पहले हो जाने चाहिए थे। इसमें अब केवल दो परीक्षा होगी। जिसमे परीक्षार्थी का सामान्य ज्ञान,भाषा की जानकारी के अतिरिक्त विभिन्न समस्याओं से निबटने की उसकी क्षमता का भी आकलन होगा। देश में किसी भी नियुक्ति परीक्षा में उसका विषय उस पद के कार्य से अवश्य सम्बंधित होना चाहिए । ये जरुरी नहीं कि किसी परीक्षार्थी के शेक्षणिक योग्यता में उच्चतम अंक हैं तो वह किसी पद के लिए उपयुक्त पात्र होगा। ये परिवर्तन देश के सभी राज्यों की नियुक्ति परीक्षाओं में होना चाहिए। .........................सानु मार्गदर्शक
________________________________________________
शुभकामना सहित
'nazzara'

रविवार, 17 अक्तूबर 2010

दशहरा


दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। राम ने रावण को मारकर विजय प्राप्त की थी। आज के ही दिन दुर्गा पूजा के बाद देवी की मूर्तियों को नदियों में प्रवाहित किया जाता है। समस्त देशवासिओं को दशहरा और विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। ..............सानु मार्गदर्शक।

________________________________________________

शुभकामनाओं सहित

'nazzara'

आइये भारत देखें nazzara के साथ

__________________________________________________

बुधवार, 13 अक्तूबर 2010

दुखद संयोग


आज हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता दादा मुनि अशोक कुमार का जन्म दिवस है। अशोक कुमार ने 'जीवन नैया(1936)से अपना सफ़र शुरू किया था। उनकी यादगार फिल्मे हैं-महल(1949),दीदार(1951),हावड़ा ब्रिज(1958),चलती का नाम गाडी(1958),मेरी सूरत तेरी आँखें(1963),ज्वेल थीफ(1967),छोटी सी बात(1975),शौक़ीन(1982) आदि । अशोक कुमार का अपना एक अलग अंदाज़ था।

आज के ही दिन सन 1987 में उनके छोटे भाई गायक,अभिनेता,संगीतकार,निर्माता और निर्देशक किशोर कुमार इस दुनिया को अलविदा कह गए।उस दिन से अशोक कुमार ने कभी अपना जन्मदिवस नहीं मनाया। मेरी ओर से अशोक कुमार और किशोर कुमार को श्रद्धांजलि ......................सानु मार्गदर्शक।

*******************************************************

'nazzara'की ओर से श्रद्धांजलि.

मंगलवार, 12 अक्तूबर 2010

तीन देवियाँ

कल राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिलाओं ने इतिहास रचा। चक्का फेंक प्रतियोगिता में दांव पर लगे सभी पदक भारतीय खिलाडियों ने अपनी झोली में डाले। स्वर्ण पदक मिला कृष्णा पूनिया को,रजत मिला हरवंत कौर को और कांस्य पदक मिला सीमा अंतिल को। स्वर्ण पदक एथलेटिक्स में सन 1958 के बाद अब जाकर 2010 में मिला। भारतीय महिलाएं किसी से कम नहीं ये इन्होने दिखा दिया। तीनो को मेरी शुभकामनाएं...................सानु मार्गदर्शक।
**********************************************
शुभकामनाओं सहित
'nazzara'
आइये भारत देखें 'nazzara'के साथ

शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2010

नवरात्र

समस्त देशवासिओं को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं। आज से नौ दिनों तक व्रत अनुष्ठान किए जाते हैं। अष्टमी अथवा नवमी तिथि को कन्या पूजन के उपरांत व्रत उपवास खोले जाते हैं। उत्तर भारत ,गुजरात आदि में नवरात्र के दौरान उत्सव का वातावरण रहता है। बंगाल और असम में दुर्गा -पूजा की धूम रहती है। ..........सानु मार्गदर्शक।
********************************************
शुभकामनाएं
'nazzara' की ओर से
www.nazzara.com

वायु क्षेत्र रक्षक


भारतीय वायु सेना की वर्षगांठ के अवसर पर समस्त वायुसैनिकों ,अधिकारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं। भारतीय वायु सेना देश के वायु क्षेत्र की रक्षक है। हमे गर्व है अपनी वायुसेना पर..................................सानु मार्गदर्शक
************************
शुभकामनाओं सहित
'nazzara'
www.nazzara.com

रविवार, 3 अक्तूबर 2010

तौबा इन नेताओं से

इलाहबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ द्वारा अयोध्या के राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में अब जाकर निर्णय लिया गया है। इसके अनुसार विवादित स्थल का एक भाग निर्मोही अखाड़े को,एक भाग रामलला विराजमान(या उनके प्रतिनिधियों )को तथा एक भाग सुन्नी वक्फ बोर्ड को दिया जायेगा। सभी सम्बंधित पक्षों के पास अभी उच्चतम न्यायालय में अपील का अवसर है,यदि वे इस निर्णय से संतुष्ट नहीं हों। आम भारतीयों चाहे वे हिन्दू हों या मुस्लिम सभी ने इस निर्णय का स्वागत किया है। जो इस निर्णय से खुश नहीं हैं वे उच्चतम न्यायालय में जाने की बात कर रहे हैं।
लेकिन जनाधार खो चुके कुछ नेता जैसे मुलायम सिंह और रामविलास पासवान तथा इमाम बुखारी देश की जनता को भड़काने का काम कर रहे हैं।
सभी भारतीयों से अनुरोध है की इन देश तोड़ने वालों की बातों में न आयें,देश में शांति और आपसी भाईचारा बनाये रखें,अपने अपने कार्यों में व्यस्त रहें ,अपने और देश की खुशहाली में हाथ बटाएं। ध्यान रहे ये निर्णय अंतिम नहीं है,अभी दोनों पक्ष उच्चतम न्यायालय में अपील करेंगे।................................राष्ट्र हित में......................सानु मार्गदर्शक.

शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2010

वहां कौन है तेरा...

आज हिंदी और बांग्ला फिल्मो के महान संगीतकार सचिन देव बर्मन का जन्मदिवस है। *मशाल,टेक्सी ड्राईवर,मुनीमजी,पेइंग गेस्ट,काला पानी,प्यासा,काग़ज़ के फूल,देवदास,जाल,गाइड ,चलती का नाम गाडी,प्रेम पुजारी,आराधना,चुपके-चुपके,मिली जैसी अनगिनत फिल्मो का संगीत सचिनदा की देन था। सचिन दा ने कुछ गाने भी गाये जैसे-'मेरे साजन हैं उस पार.....',वहां कौन है तेरा,मुसाफिर..........',सफल होगी तेरी आराधना......'.सचिन दा को श्रद्धांजलि................................सानु मार्गदर्शक।
***********************************************************
श्रद्धांजलि
'nazzara'की ओर से
www.nazzara.com

गुरुवार, 30 सितंबर 2010

असली नकली

आज हिंदी सिने जगत के महान निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी का जन्मदिवस है। ऋषिदा ने सामाजिक मूल्यों पर आधारित साफ़-सुथरी फ़िल्में बनाई। *अनुराधा,असली-नकली,अनुपमा,आशीर्वाद,सत्यकाम,गुड्डी,बावर्ची,मिली,चुपके-चुपके,खूबसूरत,बेमिसाल और नमक हराम जैसी फ़िल्में ऋषिदा की देन थीं। ऋषिदा की उपलब्धियों के लिए उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया गया। ऋषिदा को श्रद्धांजलि ...................................................सानु मार्गदर्शक
*******************************************************************
श्रद्धांजलि
'nazzara' की ओर से
www.nazzara.com

मंगलवार, 28 सितंबर 2010

सूरमा


आज देश के सच्चे सिपाही शहीद भगत सिंह का जन्मदिवस है। ऐसे क्रन्तिकारी बरसों में जन्म लेते हैं। भगत सिंह की प्रेरणा से लाखों नौजवान भारत की स्वाधीनता को समर्पित हो गए थे।राष्ट्र उनकी कुर्बानी का सदा ऋणी रहेगा । शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि................................सानु मार्गदर्शक।

****************************************************************

nazzara की ओर से श्रद्धांजलि

www.nazzara.com

मैं तो कब से खड़ी इस पार.....



आज भारत का मान कही जाने वाली सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर का जन्मदिवस है। लता जी के 50के दशक के गाये गीत और आज के गाये गीत सभी कर्णप्रिय हैं जैसे-'मैं तो कब से खड़ी इस पार.......,'प्यार किया तो डरना क्या......,'अजीब दास्ताँ है ये..........,'ऐ मेरे वतन के लोगों.............,'आज फिर जीने की तमन्ना है........,'तू जहाँ -जहाँ चलेगा..............,'रंगीला रे...........,'यारा सिली सिली.........,'जिया जले..... आदि। लता जी को हार्दिक शुभकामनाएं.............................सानु मार्गदर्शक।


*********************************************************


शुभकामनाओं सहित
'nazzara'
www.nazzara.com

सोमवार, 27 सितंबर 2010

किसी पत्थर की मूरत से.....


आज भारतीय सिने जगत के महान गायक महेंद्र कपूर जी की पुण्यतिथि है। महेंद्र जी ऊंचे स्वरों के राजा थे। उन्होंने देशभक्ति के अनेको गीत गाये.उन्होंने हिंदी के अलावा पंजाबी भाषा में भी गीत गाये। कुछ गीत जो आज भी गूंजते हैं-मेरे देश की धरती......,दुल्हन चली......,नीले गगन के तले......,किसी पत्थर की मूरत से.............,लाखों हैं यहाँ दिल वाले..........,दिल की ये आरज़ू थी कोई.......आदि । टेलीविजन के सबसे प्रसिद्व धारावाहिक 'महाभारत'की शुरुआत महेंद्र जी के गाने -भारत की है कहानी,सदियों से भी पुरानी.... से ही होती थी।
महेंद्र कपूर जी को मेरी श्रद्धांजलि......................................सानु मार्गदर्शक।
****************************************************************
विश्व पर्यटन दिवस
www.nazzara.com पर आयें और भारत देखें.

रविवार, 26 सितंबर 2010

संयोग


आज (26 सित.)भारतीय सिनेमा जगत के इतिहास में अजब संयोग वाला है। आज सदाबहार अभिनेता देव आनंद का जन्मदिवस है और परदे पर उनको आवाज़ देने वाले एक अलग आवाज़ के मालिक गायक,संगीतकार हेमंत कुमार की पुण्यतिथि है। हेमंत दा के गाये कई गाने बहुत प्रसिद्व हुए जैसे-है अपना दिल तो आवारा....,ये रात ये चांदनी फिर कहाँ......,जाने वो कैसे लोग थे जिनको........,न तुम हमे जानो....,आओ बच्चों तुम्हे दिखाएँ ....आदि।
हेमंत दा को श्रधांजलि और देव आनंद को जन्मदिवस की शुभकामनाएं.............................सानु मार्गदर्शक.

रविवार, 19 सितंबर 2010

मेरीकॉम

भारतीय मुक्केबाज एम.सी.मेरीकॉम को विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता जीतने पर ढेरों शुभकामनाएं। मेरीकॉम एक महिला होने के साथ-साथ दो बच्चों की माँ भी हैं। उन्हें विश्व विजेता बनने पर बधाई..............................सानु मार्गदर्शक
___________________________________________________
शुभकामनाओं सहित
nazzara
www.nazzara.com

शनिवार, 11 सितंबर 2010

शुभकामना और मुबारकबाद




सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद।








__________________________________________________


शुभकामनाओं सहित


गुरुवार, 2 सितंबर 2010

कर्म किए जा.........


जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर समस्त कृष्णभक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं।

श्री कृष्ण ने कहा था -कर्म किए जा और उसके फल की चिंता मत कर। यह उनका मानव जाति के लिए एक सार्थक सन्देश था। ........................................................सानु मार्गदर्शक।
__________________________________
शुभकामनाओं सहित
www.nazzara.com

रविवार, 29 अगस्त 2010

दद्दा की याद

आज भारत के राष्ट्रिय खेल हॉकी के महान खिलाडी मेजर ध्यान चंद का जन्मदिवस है। ध्यान चंद को दद्दा के नाम से जाना जाता था। उनके नेतृत्त्व में भारतीय टीम ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल किया था। भारतीय हॉकी को शिखर पर पहुँचाने में दद्दा का बहुत बड़ा योगदान था। उन्हें श्रद्धांजलि ............................सानु मार्गदर्शक।
_______________________________________________________
भारत भ्रमण के लिए google में देखें nazzara (tour & travels)

शुक्रवार, 27 अगस्त 2010

इक दिन बिक जायेगा


आज सिनेमा जगत के महान गायक मुकेश की पुण्यतिथि है। मुकेश को राजकपूर की आवाज़ कहा जाता था। उनके गाये कई गीत बड़े प्रसिद्व हुए जैसे -दिल जलता है .....,मेरा नाम राजू.........,इक दिन बिक जायेगा........,कभी-कभी मेरे दिल में..........,चंचल शीतल कोमल निर्मल ......आदि। मुकेशजी को श्रद्धांजलि .............................सानु मार्गदर्शक.

सोमवार, 23 अगस्त 2010

ओणम


ओणम पर्व के अवसर पर समस्त केरलवासियों को शुभकामनाएं। ...........................सानु मार्गदर्शक

बुधवार, 18 अगस्त 2010

आने वाला पल.....

आज हिंदी फिल्मों के गीतकार,संवाद लेखक,निर्देशक सम्पूर्ण सिंह कालरा यानि अपने गुलज़ार साहब का जन्म दिवस है। गुलज़ार की कलम से निकले गीत कभी नहीं भुलाये जा सकते जैसे..दो दीवाने शहर में...,आने वाला पल.....,हज़ार राहें,मुडके देखीं......,मुसाफिर हूँ यारों........,तेरे बिना ज़िन्दगी......,तुझसे नाराज़ नहीं जिंदगी........,चप्पा चप्पा चरखा चले.........आदि .गुलज़ार साहब को शुभकामनाएं...................सानु मार्गदर्शक.

रविवार, 15 अगस्त 2010

शुभकामनाएं

समस्त देशवासियों को स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। .............................सानु मार्गदर्शक
_____________________________________________
इस मानसून वर्षा जल संचय करें---सानु मार्गदर्शक.

बुधवार, 4 अगस्त 2010

आने वाला पल जाने वाला है............

>किशोर के साथ देव आनंद और आर.डी.बर्मन
आज फिल्म जगत के महान गायक आभास कुमार गांगुली यानि अपने किशोर कुमार का जन्म दिवस है। किशोर एक हरफनमौला कलाकार थे। उन्होंने अभिनय,गायन,संगीत निर्देशन,निर्माता और निर्देशक के रूप में कार्य किया। हिंदी के अलावा उन्होंने कई अन्य भाषाओँ में भी गीत गाए।हिंदी सिनेमा में उन्होंने देव आनंद ,राजेश खन्ना,संजीव कुमार,शशि कपूर,ऋषि कपूर,अमिताभ बच्चन आदि अभिनेताओं को अपनी आवाज़ दी। देव आनंद के उनके गाए सभी गीत सुपरहिट रहे । राजेश खन्ना को सुपर स्टार बनाने में किशोर की आवाज़ का बहुत बड़ा हाथ है। कुछ गीत सदाबहार हैं जैसे-'इक लड़की भीगी -भागी सी...',माना जनाब ने पुकारा नहीं....',फूलों के रंग से.......',चला जाता हूँ......',कुछ तो लोग कहेंगे........',दिल ऐसा किसी ने.............',मेरी उमर के नौजवानों......,'के पग घुंघरू............................चलते -चलते मेरे ये गीत याद रखना,कभी अलविदा न कहना। किशोर दा को श्रद्धांजलि...........................................सानु मार्गदर्शक.

शनिवार, 31 जुलाई 2010

सच्चा शहीद


आज(३१ जुलाई)भारतीय स्वाधीनता संग्राम के सच्चे सिपाही शहीद ऊधम सिंह की पुण्य तिथि है। इस देशभक्त ने जलियांवाला बाग हत्याकांड करने वाले जर्नल डायर को मार गिराया था। आज के ही दिन ऊधम सिंह को फांसी पर लटकाया गया। इस वीर सपूत को राष्ट्र की श्रद्धांजली । ...............................सानु मार्गदर्शक

_________________________________________________

इस मानसून वर्षा जल संचय करें.-सानु मार्गदर्शक

ओ दुनिया के रखवाले.


आज भारतीय सिनेमा के महान गायक स्व.मोहम्मद रफ़ी की पुण्यतिथि है। रफ़ी की कोमल मधुर आवाज़ ही उनकी पहचान है। रफ़ी के गए गीत सदाबहार हैं जैसे-ओ दुनिया के रखवाले....,तुम मुझे यूँ भुला न पाओगे.....,इशारो इशारों में दिल लेने वाले.......,चाहे कोई मुझे जंगली कहे...,क्या से क्या हो गया....,दर्दे दिल ,दर्दे जिगर............आदि। मेरी ओर से उन्हें श्रद्धांजलि .....................................सानु मार्गदर्शक।

___________________________________________________________

इस मानसून वर्षा जल संचय करें--सानु मार्गदर्शक।

गुरुवार, 22 जुलाई 2010

हम हैं अनाड़ी....


आज हिंदी फिल्मों के महान गायक और अभिनेता 'राजकपूर की आवाज़'के नाम से प्रसिद्व मुकेश जी का जन्म दिवस है। उनके कई गीत आज भी जुबान पर आते हैं जैसे--सब कुछ सीखा हमने ,न सीखी होशियारी........,दोस्त दोस्त न रहा.............,मेरा जूता है जापानी..........,कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है.............आदि।
मुकेश जी का अपना अलग ही अंदाज़ था। उनकी विरासत को उनके पुत्र नितिन मुकेश ने और आगे उनके पौत्र नील नितिन मुकेश (अभिनय)ने बढाया है। मुकेश जी को श्रद्धांजली ............................सानु मार्गदर्शक।
______________________________________________________________
इस मानसून वर्षा जल संचय करें.___________सानु मार्गदर्शक.

बुधवार, 21 जुलाई 2010

आदमी मुसाफिर है........

आज भारतीय फिल्म जगत के महान गीतकार आनंद बक्शी जी का जन्मदिवस है। उन्होंने 250 से अधिक फिल्मों में गीत लिखे और उन्हें 40 फिल्म फेएर पुरस्कार मिले। उनके गीत आज भी गुनगुनाये जाते हैं जैसे-आदमी मुसाफिर है.............,दम मारो दम..........,तेरे मेरे बीच में.............,तुझे देखा तो ये जाना सनम.........,इश्क बिना क्या जीना.......आदि। मेरी ओर से उन्हें श्रद्धांजलि .................................सानु मार्गदर्शक
__________________________________________________________________
इस मानसून वर्षा जल बचाएं .______सानु मार्गदर्शक

शुक्रवार, 9 जुलाई 2010

दो महान हस्तियाँ

आज(9जुलाई )भारतीय सिनेमा जगत की दो महान हस्तियों का जन्मदिवस है। एक (गुरुदत्त)जिन्हें उनके जानदार निर्देशन और अभिनय के लिए जाना जाता है और दूसरे (संजीव कुमार)जिन्हें अभिनय का महाविद्यालय कहा जाता है। गुरु दत्त की 'प्यासा',साहब बीवी और गुलाम',काग़ज़ के फूल' आदि फिल्मो को कौन भूल सकता है।
संजीव का 'खिलौना' और 'आंधी' फिल्मो का अभिनय और 'नया दिन नई रात'में उनके नौ रूप यादगार हैं। 'शोले'के ठाकुर का किरदार आज भी किसी न किसी रूप में फिल्म और टेलीविजन में दिखाई देता है।
दोनों महान हस्तियों को श्रद्धांजलि । _______________सानु मार्गदर्शक
_________________________________________________________
पर्यटन के विकल्पों के लिए देखें www.nazzara.com

गुरुवार, 8 जुलाई 2010

इतना पानी!

पिछले कुछ महीनो से गर्मी की मार झेल रहे उत्तर भारत पर अब मानसून ने कुछ ज्यादा ही मेहरबानी कर दी है। मानसून के आगमन के साथ ही इतनी अधिक वर्षा हुई कि पंजाब-हरियाणा की सीमा से लगते हुए नगर और गाँव पानी में डूब गए.अम्बाला भी जलमग्न हो गया,जिससे दिल्ली से चंडीगढ़,पंजाब,हिमाचल और जम्मू-कश्मीर का सड़क और रेल संपर्क टूट गया। सतलुज-यमुना नहर टूट गयी। हर वर्ष की तरह इस बार भी कितना पानी यूँ ही बर्बाद हो गया।बिहार में हर वर्ष नेपाल की नदियों से भीषण बाढ़ आती है,वहीँ दूसरी ओर राजस्थान मानसून में भी पानी को तरसता है।
सरकार हर बार केवल कागजों में वर्षा जल संचय की योजना बनाती है। अगर अब भी सरकार इस पर युद्धस्तर पर काम नहीं करती है,तो आने वाले समय में पानी का हाहाकार मचेगा.लोगों के अनुसार आने वाले समय में पानी के लिए युद्ध होंगे।

शनिवार, 19 जून 2010

बने नया कानून........


पिछले कुछ समय से समाज के कुछ लोग और नक्सलवादी तोड़फोड़ पर अधिक जोर दे रहे हैं। इनसे राष्ट्र और समाज का नुकसान ही होता है।नक्सलवादी रेल पटरियों को उड़ा देते हैं,जिससे जान माल की हानि तो होती ही है वरन जनता को उन सुविधाओं से कुछ समय के लिए वंचित रहना पड़ता है। मणिपुर में नागा छात्र समूह ऐसा ही राष्ट्र विरोधी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने राजमार्गों पर वाहनों की आवाजाही रोक रखी है।इससे वहां दैनिक उपभोग की वस्तुओं का अकाल हो गया है। पेट्रोल और रसोई गैस मनमाने दामो पर बिक रहे हैं।
पिछले दिनों जाट समुदाय ने आरक्षण की मांग को लेकर पानी के बेराज पर धावा बोल दिया। कुछ उग्र लोगों ने बैराज के गेट बंद कर दिए,जिससे राजधानी दिल्ली में दो दिन तक पानी की आपूर्ति बाधित रही।
आज के भारत में इस तरह के उग्रवाद की घटनाएँ देश के विकास में एक रोड़ा हैं। सरकार को तुरंत एक नया कानून बनाना चाहिए जिसमे इस तरह से देश की सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुँचाने वालों को उम्रकैद का प्रावधान हो। इस उग्रवाद को देशद्रोह माना जाये। .................................................सानु मार्गदर्शक

बुधवार, 16 जून 2010

शहीदी दिवस


आज गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर उन्हें शत-शत नमन।

गुरु अर्जन देव जी ने गुरु ग्रन्थ साहिब का संपादन किया और सुखमनी साहब की रचना की.गुरु जी ने धर्म की रक्षा करते हुए ,अपने ऊपर गिरती गर्म रेत की परवाह किए बगैर,शहीदी को प्राप्त किया।

आज के दिन जगह-जगह मीठे पानी की छबीले लगाई जाती हैं और गुरुद्वारों में कीर्तन दरबार सजाये जाते हैं। ___________________________________________________________________

भारत भ्रमण के विकल्पों के लिएgoogle में देखें nazzara (tour & travels)

गुरुवार, 3 जून 2010

सर्वोच्च निर्णय

सर्वोच्च न्यायालय ने अपने एक निर्णय में कहा कि जो सरकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त है उसे तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए । इस मामले में उ.प्र. परिवहन के कर्मचारी ने बस में सफ़र कर रहे यात्रियों को उनके दिए गए किराये के बदले कोई टिकट जारी नहीं किया और वो पैसे अपनी जेब में डाल लिए. सरकार नें उसे बर्खास्त कर दिया और उसने इलाहबाद उच्च न्यायालय से अपनी बर्खास्तगी रुकवा ली.सरकार ने इसके खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अपील दायर कि और यह एतिहासिक निर्णय सामने आया।
ये निर्णय उन सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए चेतावनी है जो काम के लिए रिश्वत मांगते हैं या सरकारी धन का गबन करते हैं.जनता को ऐसे भ्रष्टाचारियों को पकड्वाना चाहिए...........................................सानु मार्गदर्शक.

गुरुवार, 27 मई 2010

शुभकामनाएं


बुध पूर्णिमा के अवसर पर सभी देशवासिओं को हार्दिक शुभकामनाएं । हमे गौतम बुध द्वारा दिखाए गए शांति और अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। ........................................................सानु मार्गदर्शक।
****************************************************************
भारत भ्रमण के आसान विकल्पों के लिएgoogle में देखें nazzara (tour & travels)

रविवार, 16 मई 2010

रेलवे जिम्मेदार नहीं..........

आज नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर रेलमंत्री ममता बनर्जी कह रही हैं कि इसमें रेल प्रशासन कि कोई गलती नहीं है.किसी भी रेलगाड़ी का निर्धारित प्लेटफ़ॉर्म गाडी चलने के समय यदि अचानक बदल दिया जाए तो ऐसी भगदड़ मचेगी ही.प्लेटफ़ॉर्म कौन बदलता है,आखिर मंत्री महोदया बताएं । दूसरी तरफ मुआवजों की घोषणा की गयी,लेकिन जिम्मेदारी कौन ले।
मेरे विचार से उत्तर प्रदेश,बिहार और प.बंगाल जाने/से होकर जाने वाली गाड़ियों को आनंद विहार से चलाना चाहिए । इससे नई दिल्ली और दिल्ली जं पर बोझ कम होगा और इस तरह से प्लेटफ़ॉर्म बदलने की जरुरत नहीं होगी.इससे पहले से ही ट्रेफिक से बेहाल सड़कों पर भी आवागमन सामान्य होगा.कृपया मंत्रीजी इस ओर ध्यान दें........................................................................................सानु मार्गदर्शक.

शुक्रवार, 14 मई 2010

ये तो होना ही था

क्रिकेट के २०-२० विश्वकप में भारतीय टीम को शर्मनाक रूप से बाहर होना पड़ा.ये तो होना ही था.सभी खिलाडी इंडियन पैसा लूटो(आई .पी.एल.)में खेल कर बुरी तरह थक चुके थे,उसपर रोज़ किसी न किसी पार्टी में जाना पड़ता था।इस आई पी एल ने क्रिकेट को बर्बाद ही किया है। हमारे क्रिकेट बोर्ड को अब कुछ सोचना होगा......................................................सानु मार्गदर्शक


*****************************************************************
देश भ्रमण के आसान विकल्पों के लिए google में देखें nazzara tour

शुक्रवार, 7 मई 2010

जन गण मन अधिनायक...


आज(9मई )गुरुदेव रबिन्द्रनाथ टैगोर की जयंती है.नोबेल पुरस्कार विजेता गुरुदेव नें कई काव्य रचनाओं को लिखा.विश्व में केवल वही एक व्यक्ति हैं ,जिनके द्वारा रचित गान दो देशों (भारत-जन गण मन और बांग्लादेश-अमार सोनार बांग्ला ) के राष्ट्र गान हैं.गुरुदेव को नमन................................................................सानु मार्गदर्शक।
पर्यटन के लिए गूगल में देखें nazzara tour

शनिवार, 1 मई 2010

लागा चुनरी में दाग....


आज(१ मई)भारतीय सिनेमा जगत के शास्त्रीय गायक श्री मन्ना डे का जन्मदिवस है.उनके गाये गाने काफी प्रसिद्ध हुए जैसे-लागा चुनरी में दाग.......,जिंदगी कैसी है पहेली......,इक चतुर नार करके सिंगार....,चलत मुसाफिर ......मेरी ओर से जन्मदिवस पर मन्ना दा को शुभकामनाएं........................सानु मार्गदर्शक

गुरुवार, 29 अप्रैल 2010

दिल्ली वाले,पैसे वाले.........

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को अब कुर्सी छोड़ कर राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए .आये दिन वो ऐसे ऐसे बयान दे रही हैं कि जैसे उन्हें खुद नहीं पता वो क्या बोल गयीं.बिजली कि दरों को बढाने के सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों के पास पैसा है और बड़ी हुई दरें वो दे सकते हैं.उन्होंने कहा कि वेतन अब बहुत मिल रहा है.शीला जी ,आपको पता होना चाहिए कि दिल्ली में केवल सरकारी कर्मचारी ही नहीं रहते वरन अधिक संख्या निजी क्षेत्र में कार्यरत लोगों कि है.निजी क्षेत्र में वेतन वृद्धि कहाँ है?कहाँ से देंगे वो बड़ी हुई दरों का पैसा?महंगाई ने पहले ही कमर तोड़ रखी है,उसपर एक और मार की तैयारी ............................................सानु मार्गदर्शक.

शनिवार, 24 अप्रैल 2010

शुभकामनाएं

आज सिखों के गुरु अंगद देव जी का जन्मदिवस है.समस्त भारतवासिओं को शुभकामनाएं........................सानु मार्गदर्शक._______________________________________________________________________________ पर्यटन की आसान जानकारी के लिएgoogle में देखेंwww.nazzara.comसबसे आसान

शुक्रवार, 23 अप्रैल 2010

इंडियन पैसा लूटो (आई पी एल)

इस बार दो लोगों की राजनीति ने इस लूट को जनता के सामने ला दिया.इसे इंडियन पैसा लूटो कहना ज्यादा ठीक रहेगा.इससे सभी की जेबें भरी हैं चाहे वो आयोजक (बी सीसी आई) हो,प्रायोजक (विज्ञापन कम्पनियां)हो ,या फिर खिलाडी हों.खूब सट्टा लगा है.सरकार ने टैक्स माफ़ किया.मैच फिक्स होने की बात भी उठ रही है.क्रिकेट की खेल भावना सीमा-रेखा के बाहर किसी कोने में तड़प रही है.खिलाडी पैसे के चक्कर में अत्यधिक क्रिकेट के शिकार हो रहे हैं और चोटिल होकर आने वाली श्रृंखलाओं (असली क्रिकेट)से बाहर हो रहे हैं..................................................सानु मार्गदर्शक।_____________________________________ देश-भ्रमण की आसान जानकारी के लिएgoogleपर देखें-www.nazzara.com

गुरुवार, 22 अप्रैल 2010

पृथ्वी दिवस

आज(२२अप्रेल )पृथ्वी दिवस के अवसर पर हम सभी मानव इस धरती पर जीवन के आस्तित्व को बचाने के लिए आगे आयें.अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें.वर्षा जल संचय करें.सौर-उर्जा का अधिक से अधिक उपयोग करें.प्रदूषण बढाने वाले तत्वों का उचित निपटान करें.हमारी अगली पीड़ियों को भी इसी धरती पर रहना है.....................................................सानु मार्गदर्शक. __________________________पर्यटन के लिए www.nazzara.com देखें.

बुधवार, 14 अप्रैल 2010

संविधान निर्माता

आज(१४अप्रैल )भारत के संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती है.उन्होंने संविधान में सभी को समान अधिकार देने की बात कही.हमारा संविधान सबसे बड़ा लिखित संविधान है.आज राष्ट्र उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है..............................................................सानु मार्गदर्शक.

मंगलवार, 13 अप्रैल 2010

बैसाखी व नब बर्ष

सभी भारतवासियों को फसलों का त्यौहार 'बैसाखी' और बांग्ला 'नब बर्ष'की शुभकामनाएं................................................................सानु मार्गदर्शक .

गुरुवार, 8 अप्रैल 2010

मंगल-मंगल..............

आज(८ अप्रेल )के ही दिन भारत की स्वतंत्रता की बिगुल बजाने वाले महान सैनिक मंगल पाण्डेय को फांसी दी गयी थी.इस महान क्रांतिकारी ने अंग्रेजो के अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाई थी.देशवासिओं की उन्हें श्रद्धांजलि ...........................................................................सानु मार्गदर्शक.

रविवार, 28 मार्च 2010

शुभकामनाएं

सभी भारतीयों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं.भगवान् महावीर का अहिंसा का सन्देश सारे विश्व में फैले और लोगों में आपसी प्रेम बढे.....................................................सानु मार्गदर्शक.

मंगलवार, 23 मार्च 2010

शहीदों की चिताओं पर...

आज(२३ मार्च )शहीद दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह ,सुखदेव और राजगुरु को शत-शत नमन.उनके इस बलिदान ने देशभक्ति के लिए एक नयी प्रेरणा को जन्म दिया.राष्ट्र उनके इस बलिदान का ऋणी है......................सानु मार्गदर्शक.

गुरुवार, 18 मार्च 2010

इन्हें कहते हैं मायावती......

पहले करोडो की फिर लाखों की माला.उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने जिस तरह से भारतीय मुद्रा का अनादर किया उससे हम भारतीयों का सिर दुनिया के सामने नीचा हुआ है.हमारे देश के ये नेता अपने को ख़बरों में बनाये रखने के लिए कैसे-कैसे हथकंडे अपनाते हैं.इन सबका मकसद काला धन सफ़ेद करना है.काले धन को चंदा बताकर,उसकी फर्जी पर्चियां काटकर ,पार्टी फंड दिखाया जा रहा है.करोडो का घपला है इसके पीछे.

मंगलवार, 16 मार्च 2010

विक्रमी संवत

सभी देशवासियों को नववर्ष (विक्रमी संवत),गुडी पडवा,उगादी,चेती चाँद और नवरात्र की शुभकामनाएं.............................................................सानु मार्गदर्शक.

बुधवार, 10 मार्च 2010

राजद्रोही.

महाराष्ट्र नरक बनाओ सेना के राजद्रोही ठाकरे ने एक बार फिर माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना करते हुए ठाणे में एक मोबाइल कंपनी के शोरूम पर तोड़फोड़ करवाई.राजद्रोही सरासर गुंडागर्दी पर उतर आया है.उसने उच्चतम न्यायालय का अपमान किया है.उसपर भारत के सभी प्रान्तों में मुकद्दमे दर्ज करवाने चाहिए.उसे देशद्रोह के जुर्म में गिरफ्तार कर लेना चाहिए..................................................सानु मार्गदर्शक.

मंगलवार, 9 मार्च 2010

तिरकित धूम.........

भारत के प्रख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन को जन्मदिवस(९ मार्च) की संगीतमय शुभकामनाएं.........................................................सानु मार्गदर्शक.

सोमवार, 8 मार्च 2010

जागरूक महिला.........

आज(८ मार्च )विश्व महिला दिवस पर समस्त महिला जगत को शुभकामनाएं.अब महिलाएं भी जागरूक होकर कई क्षेत्रों में पुरुषों के बराबर चल रही हैं.देशवासिओं से अनुरोध है कि कन्या भ्रूण हत्या रोकें.उन्हें भी पढने-लिखने के समान अवसर दें .उन्हें भी इस दुनिया में जीने का पूरा अधिकार है.महिलाओं को ही इसके लिए आगे आना होगा और इस कहावत (औरत ही औरत कि दुश्मन है)को तोडना होगा...................................सानु मार्गदर्शक.

शनिवार, 6 मार्च 2010

असुरक्षित भारतीय

ऑस्ट्रेलिया में पिछले काफी समय से भारतीयों के विरुद्ध हमले जारी हैं.अब तो हद हो गयी जब एक छोटे से बच्चे को मार डाला गया,जो अपनी माँ से मिलने वहाँ गया था .कहाँ है ऑस्ट्रेलिया की पुलिस?क्या इस तरह के नस्ली हमलों को रोकने का कोई कानून नहीं है?ऑस्ट्रेलियन सरकार मीडिया में दावे कर रही है कि अब और हमले नहीं होंगे.ये सिर्फ खोखले दावे हैं.भारत सरकार को इस मामले में सख्त कदम उठाने चाहियें.हम सभी भारतीय अपने देशवासियों कि सुरक्षा के लिए चिंतित हैं...........................................................सानु मार्गदर्शक.

रविवार, 28 फ़रवरी 2010

रंग बिरंगी शुभकामनाएं

समस्त देशवासियों को होली और दुल्हेंडी की रंगभरी शुभकामनाएं.आयें सब गिले शिकवे भूलकर आपसी प्रेम बढाएं और देश को प्रगति पथ की ओर ले जाएँ........................................सानु मार्गदर्शक.

शनिवार, 27 फ़रवरी 2010

मुबारक

सभी देशवासियों को पैगम्बर मुहम्मद का जन्म दिवस ईद-ऐ -मिलाद बहुत बहुत मुबारक हो.आइये इस मौके पर देश की तरक्की और अमन चैन की दुआ करें........................................................सानु मार्गदर्शक.

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2010

२०० का शिखर..

भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय क्रिकेट में एक पारी में २०० रन बनाकर जिन ऊंचाइयों को छुआ है,वहां तक पहुचना किसी और खिलाडी के बस का नहीं है.ये उपलब्धि उन्होंने बिना रनर की सहायता से अपने बूते पर प्राप्त की.उन्होंने इस पारी को देशवासिओं को समर्पित किया,जो राज और बाल ठाकरे जैसे देशद्रोहियों के मुह पर तमाचा है........................................................सचिन को शुभकामनाएं..................सानु मार्गदर्शक.

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2010

आज शिवाजी.....

आज(१९ फर.)महान योद्धा शिवाजी का जन्मदिवस है.उन्होंने वीरता से दुश्मनों से अपनी मातृभूमि को बचाया .उनपर केवल मराठों ही नहीं वरन प्रत्येक भारतीय को गर्व है.................................सानु मार्गदर्शक

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2010

मैं पल दो पल....................

आज(१८ फर.)हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्व संगीतकार खय्याम जी का जन्मदिवस है.*कभी -कभी मेरे दिल में.....*मैं पल दो पल का शायर हूँ.......*ये क्या जगह है दोस्तों.......जैसे गीतों/ग़ज़लों को खय्याम जी ने संगीत दिया.उन्हें सलाम ......................(सानु मार्गदर्शक)

शनिवार, 13 फ़रवरी 2010

आपकी आँखों में............

आज(१३ फर.)हम सबके प्रिय अभिनेता स्व.विनोद मेहरा का जन्मदिवस है.अपने छोटे से जीवनकाल में उन्होंने हिन्दी सिनेमा में अपने अभिनय की एक अच्छी छाप छोड़ी .परदे पर उनकी छवि अपने आप में एक पूर्ण व्यक्ति को दर्शाती थी.(आप की आंखों में ......)जब भी ये गीत कानो में पड़ता है ,तुंरत विनोद मेहरा ही याद आते हैं.मेरी ओर से उन्हें श्रद्धान्जली........(सानु मार्गदर्शक)

जन्मदिवस

आज(१३ फर.)भारत कोकिला सरोजिनी नायडू का जन्मदिवस है.स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान उल्लेखनीय है.वे उत्तर प्रदेश की पहली महिला राज्यपाल बनीं.उनके जन्मदिवस पर उनको नमन................................................(सानु मार्गदर्शक)

सोमवार, 8 फ़रवरी 2010

ग़जल दिवस

आज(८फ़र.)ग़ज़ल सम्राट श्री जगजीत सिंह जी का जन्मदिवस है.जगजीत जी ने फिल्मी और गैर -फिल्मी सभी प्रकार कि गज़लें गाई हैं.कुछ मशहूर गज़लें हैं--तुम इतना जो मुस्कुरा......,तेरे खुशबू से भरे ख़त.....,वो काग़ज़ कि कश्ती.....,बड़ी नाज़ुक है ये मंजिल........जगजीत जी को जन्मदिवस कि शुभकामनाएं .................................(सानु मार्गदर्शक)

सोमवार, 1 फ़रवरी 2010

मुंबई हमारी है......नहीं हमारी है...........

वाह री राजनीति.कितना घिनौना चेहरा है तेरा.इस देश का दुर्भाग्य देखिये,जहाँ राजनैतिक पार्टियां अपना वजूद बचाने के लिए ओछी राजनीति पर उतर आती हैं.शिव सेना और महा.नरक बनाओ सेना(म.न.से.)जिनका महाराष्ट्र से बाहर कोई वजूद नहीं है,अपने को बनाये रखने के लिए क्षेत्रवाद और भाषावाद को बढावा दे रही हैं.ये सरासर भारतीय संविधान के विरुद्ध है.ऐसे नेताओं पर देश के विरुद्ध षड्यंत्र रचने और देश को बाँटने का मुकद्दमा चलाया जाना चाहिए.जनता को भी जागरूक होना चाहिए .ये षड्यंत्रकारी देश को कमज़ोर करते हैं और दुश्मन इसी बात का फायदा उठाते हैं.

गुरुवार, 28 जनवरी 2010

वीर सिपाही

आज (२८ जन)भारत के दो वीर सिपाहियों का जन्म दिवस है.एक(लाला लाजपत राय) जो स्वतंत्रता से पूर्व दुश्मनों से लड़े और दूसरे(जन.के.एम्.करिअप्पा) जो स्वतंत्रता के बाद दुश्मनों से लड़े.धरती के इन वीर सपूतो को मेरा नमन................(सानु मार्गदर्शक)

मंगलवार, 26 जनवरी 2010

सभी को शुभकामनाएं

सभी भारतीयों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें .आइये इस अवसर पर शपथ लें कि हम सभी देश में शान्ति और व्यवस्था बनाये रखेंगे और देश को समृद्धि कि ओर ले जांयेंगे .जय हिंद...................................................(सानु मार्गदर्शक)

सोमवार, 25 जनवरी 2010

आज मैं ऊपर......

आज(२५जन)फिल्म गायिका कविता कृष्णमूर्ति का जन्मदिवस है.उनकी आवाज़ की एक अलग पहचान है.हवा -हवाई........,आज मैं ऊपर..............,प्यार हुआ चुपके से...............,निम्बुड़ा-निम्बुड़ा-निम्बुड़ा.............आदि कविता जी के गाये हुए हैं.उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं..................................सानु मार्गदर्शक.

शनिवार, 23 जनवरी 2010

सिपाही को सलाम

आज(२३जन)भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महान योद्धा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्मदिवस है.नेताजी एक सच्चे सिपाही थे.उनके नेतृत्व में देशवासिओं नें एकजुट होकर स्वाधीनता के लिए संघर्ष किया.देश उनका और उनकी आज़ाद हिंद फौज का ऋणी है.उन्हें सलाम................................सानु मार्गदर्शक.

गुरुवार, 21 जनवरी 2010

अब मुंह से छीनेंगे निवाला.....

भला हो ऐसे मंत्रियों का जो कीमतें बढ़ाने के लिए पहले ही मीडिया में बयान दे देते है.पवार पता नहीं अब क्या चाहते हैं.अब तक किसी डेरी संगठन ने दूध के मूल्यों में वृद्धि की मांग नहीं की,परन्तु मंत्री जी को उत्तर भारत की दूध की कमी दिखाकर मूल्य वृद्धि करवाना चाहते हैं.जनता करो इंतज़ार ,अब पवार मुंह से छीनेंगे निवाला.

बुधवार, 20 जनवरी 2010

पवार की पावर

पिछले कुछ समय से चीनी के दामो में बेतहाशा वृद्धि हुई है.कृषि मंत्री शरद पवार और आग में घी डाल रहे हैं.ये दामो की अचानक बढोतरी सोची समझी साजिश है.शरद पवार के सम्बन्धियों की महाराष्ट्र में चीनी मिले हैं,जो कुछ समय से घाटे में चल रही थी,उनको फायदा पहुचाने के लिए शरद पवार ने अपनी पावर का दुरूपयोग किया.शरद पवार की पार्टी को इन मिलों से काफी पैसा मिलता है.जनता जाये भाड़ में,इनको क्या.

शनिवार, 16 जनवरी 2010

आँखों ही आँखों में...........

आज(१६ जन)को भारतीय फ़िल्म जगत के महान संगीतकार श्री ओ.पी .नैय्यर जी का जन्मदिवस है.ओ.पी.जी को उनके संगीत के एक अलग अंदाज़ यानी घोडो की टापों की आवाज़ से पहचाना जा सकता है.आँखों ही आँखों में.....,यूँ तो हमने लाख.......,इशारो इशारो में दिल लेने वाले....जैसे कई गाने आज भी गाये बजाये जाते हैं.ओ.पी.जी को सभी संगीत प्रेमियों की ओर से शुभकामनायें.....(सानु मार्गदर्शक )

बुधवार, 13 जनवरी 2010

शुभकामनाएं

समस्त देशवासियों को लोहड़ी , मकर सक्रांति और पोंगल पर्व की शुभकामनाएं.आने वाला समय सबके लिए खुशियाँ लेकर आये............................सानु मार्गदर्शक.

सोमवार, 11 जनवरी 2010

चीन की सीनाजोरी...

पिछले कई दशकों से चीन भारतीय भूमि पर अतिक्रमण कर रहा है.एक तो चोरी(जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में अवैध कब्ज़ा)ऊपर से सीनाजोरी(धीरे -धीरे भारत के और इलाकों में अतिक्रमण).चीन की इस दादागिरी से भारत सरकार को तुरंत निपटना होगा.सिर्फ वादों से नहीं,ठोस कदम उठाने होंगे.अब तक की सभी सरकारें इस मामले में असफल रही हैं.जम्मू-कश्मीर,सिक्किम,अरुणाचल प्रदेश,नागालैंड,मणिपुर,मिजोरम,त्रिपुरा और मेघालय में सीमावर्ती क्षेत्रो में बुनियादी सुविधाएँ बहुत मज़बूत बनानी होंगी.आज के समय में विकास से इन क्षेत्रो को दूर रखना काफी खतरनाक साबित हो सकता है.हमे इस चीन से ही सबक लेना चाहिए जो तिब्बत पर अपना अधिपत्ये बनाये रखने के लिए वहां विकास कार्य करवा रहा है.वहां की परिस्थितियां हमसे अधिक कठिन हैं.......जागो भारत सरकार,जागो................................................सानु मार्गदर्शक.

वाह री हाकी

इस देश की विडंबना देखिये ,जहाँ एक ओर क्रिकेटर सबसे अधिक आयकर देने की होड़ में हैं,वहीँ देश के राष्ट्रीय खेल हाकी के खिलाडी पैसे न मिलने के कारण खेलने से इनकार कर रहे हैं.भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड का बजट अरबो रुपये का होता है और हाकी के लिए नाम का बस.कोई प्रायोजक नहीं मिलता.आखिर देश का खेल मंत्रालय क्या कर रहा है?सरकार व्यर्थ ही इस मंत्रालय का बोझ ढ़ो रही है.ऐसे में कैसे पदकों की उम्मीद करें......................सानु मार्गदर्शक.

शनिवार, 9 जनवरी 2010

नीले गगन के तले...................

आज(०९ जनवरी )महेंद्र कपूर जी के जन्मदिवस पर मेरे जैसे करोडो संगीत प्रेमियों की ओर से उनके परिवार और सभी चाहने वालों को हार्दिक शुभकामनायें .गुरूजी आज हमारे बीच नहीं हैं,परन्तु फ़िर भी उनके गीत हमारे साथ सदा रहेंगे.उनके गाये गीत जैसे -नीले गगन के तले...,न मुह छुपा के जियो....,मेरे देश की धरती...,किसी पत्थर की मूरत से... या फ़िर टेलिविज़न पर इतिहास रचने वाले 'महाभारत'का शीर्षक-भारत की है कहानी.....जब भी सुनाई पड़ते हैं तो सभी के दिमाग में सिर्फ़ एक व्यक्ति आता है-महेंद्र कपूर..................................................सानु मार्गदर्शक

शुक्रवार, 1 जनवरी 2010

नववर्ष

सभी को नववर्ष2010 की हार्दिक शुभकामनाएं.आने वाला वर्ष सबके लिए अच्छा स्वास्थय और खुशियाँ लेकर आये.................................सानु मार्गदर्शक.