गुरुवार, 28 जनवरी 2010

वीर सिपाही

आज (२८ जन)भारत के दो वीर सिपाहियों का जन्म दिवस है.एक(लाला लाजपत राय) जो स्वतंत्रता से पूर्व दुश्मनों से लड़े और दूसरे(जन.के.एम्.करिअप्पा) जो स्वतंत्रता के बाद दुश्मनों से लड़े.धरती के इन वीर सपूतो को मेरा नमन................(सानु मार्गदर्शक)

मंगलवार, 26 जनवरी 2010

सभी को शुभकामनाएं

सभी भारतीयों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें .आइये इस अवसर पर शपथ लें कि हम सभी देश में शान्ति और व्यवस्था बनाये रखेंगे और देश को समृद्धि कि ओर ले जांयेंगे .जय हिंद...................................................(सानु मार्गदर्शक)

सोमवार, 25 जनवरी 2010

आज मैं ऊपर......

आज(२५जन)फिल्म गायिका कविता कृष्णमूर्ति का जन्मदिवस है.उनकी आवाज़ की एक अलग पहचान है.हवा -हवाई........,आज मैं ऊपर..............,प्यार हुआ चुपके से...............,निम्बुड़ा-निम्बुड़ा-निम्बुड़ा.............आदि कविता जी के गाये हुए हैं.उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं..................................सानु मार्गदर्शक.

शनिवार, 23 जनवरी 2010

सिपाही को सलाम

आज(२३जन)भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महान योद्धा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्मदिवस है.नेताजी एक सच्चे सिपाही थे.उनके नेतृत्व में देशवासिओं नें एकजुट होकर स्वाधीनता के लिए संघर्ष किया.देश उनका और उनकी आज़ाद हिंद फौज का ऋणी है.उन्हें सलाम................................सानु मार्गदर्शक.

गुरुवार, 21 जनवरी 2010

अब मुंह से छीनेंगे निवाला.....

भला हो ऐसे मंत्रियों का जो कीमतें बढ़ाने के लिए पहले ही मीडिया में बयान दे देते है.पवार पता नहीं अब क्या चाहते हैं.अब तक किसी डेरी संगठन ने दूध के मूल्यों में वृद्धि की मांग नहीं की,परन्तु मंत्री जी को उत्तर भारत की दूध की कमी दिखाकर मूल्य वृद्धि करवाना चाहते हैं.जनता करो इंतज़ार ,अब पवार मुंह से छीनेंगे निवाला.

बुधवार, 20 जनवरी 2010

पवार की पावर

पिछले कुछ समय से चीनी के दामो में बेतहाशा वृद्धि हुई है.कृषि मंत्री शरद पवार और आग में घी डाल रहे हैं.ये दामो की अचानक बढोतरी सोची समझी साजिश है.शरद पवार के सम्बन्धियों की महाराष्ट्र में चीनी मिले हैं,जो कुछ समय से घाटे में चल रही थी,उनको फायदा पहुचाने के लिए शरद पवार ने अपनी पावर का दुरूपयोग किया.शरद पवार की पार्टी को इन मिलों से काफी पैसा मिलता है.जनता जाये भाड़ में,इनको क्या.

शनिवार, 16 जनवरी 2010

आँखों ही आँखों में...........

आज(१६ जन)को भारतीय फ़िल्म जगत के महान संगीतकार श्री ओ.पी .नैय्यर जी का जन्मदिवस है.ओ.पी.जी को उनके संगीत के एक अलग अंदाज़ यानी घोडो की टापों की आवाज़ से पहचाना जा सकता है.आँखों ही आँखों में.....,यूँ तो हमने लाख.......,इशारो इशारो में दिल लेने वाले....जैसे कई गाने आज भी गाये बजाये जाते हैं.ओ.पी.जी को सभी संगीत प्रेमियों की ओर से शुभकामनायें.....(सानु मार्गदर्शक )

बुधवार, 13 जनवरी 2010

शुभकामनाएं

समस्त देशवासियों को लोहड़ी , मकर सक्रांति और पोंगल पर्व की शुभकामनाएं.आने वाला समय सबके लिए खुशियाँ लेकर आये............................सानु मार्गदर्शक.

सोमवार, 11 जनवरी 2010

चीन की सीनाजोरी...

पिछले कई दशकों से चीन भारतीय भूमि पर अतिक्रमण कर रहा है.एक तो चोरी(जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में अवैध कब्ज़ा)ऊपर से सीनाजोरी(धीरे -धीरे भारत के और इलाकों में अतिक्रमण).चीन की इस दादागिरी से भारत सरकार को तुरंत निपटना होगा.सिर्फ वादों से नहीं,ठोस कदम उठाने होंगे.अब तक की सभी सरकारें इस मामले में असफल रही हैं.जम्मू-कश्मीर,सिक्किम,अरुणाचल प्रदेश,नागालैंड,मणिपुर,मिजोरम,त्रिपुरा और मेघालय में सीमावर्ती क्षेत्रो में बुनियादी सुविधाएँ बहुत मज़बूत बनानी होंगी.आज के समय में विकास से इन क्षेत्रो को दूर रखना काफी खतरनाक साबित हो सकता है.हमे इस चीन से ही सबक लेना चाहिए जो तिब्बत पर अपना अधिपत्ये बनाये रखने के लिए वहां विकास कार्य करवा रहा है.वहां की परिस्थितियां हमसे अधिक कठिन हैं.......जागो भारत सरकार,जागो................................................सानु मार्गदर्शक.

वाह री हाकी

इस देश की विडंबना देखिये ,जहाँ एक ओर क्रिकेटर सबसे अधिक आयकर देने की होड़ में हैं,वहीँ देश के राष्ट्रीय खेल हाकी के खिलाडी पैसे न मिलने के कारण खेलने से इनकार कर रहे हैं.भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड का बजट अरबो रुपये का होता है और हाकी के लिए नाम का बस.कोई प्रायोजक नहीं मिलता.आखिर देश का खेल मंत्रालय क्या कर रहा है?सरकार व्यर्थ ही इस मंत्रालय का बोझ ढ़ो रही है.ऐसे में कैसे पदकों की उम्मीद करें......................सानु मार्गदर्शक.

शनिवार, 9 जनवरी 2010

नीले गगन के तले...................

आज(०९ जनवरी )महेंद्र कपूर जी के जन्मदिवस पर मेरे जैसे करोडो संगीत प्रेमियों की ओर से उनके परिवार और सभी चाहने वालों को हार्दिक शुभकामनायें .गुरूजी आज हमारे बीच नहीं हैं,परन्तु फ़िर भी उनके गीत हमारे साथ सदा रहेंगे.उनके गाये गीत जैसे -नीले गगन के तले...,न मुह छुपा के जियो....,मेरे देश की धरती...,किसी पत्थर की मूरत से... या फ़िर टेलिविज़न पर इतिहास रचने वाले 'महाभारत'का शीर्षक-भारत की है कहानी.....जब भी सुनाई पड़ते हैं तो सभी के दिमाग में सिर्फ़ एक व्यक्ति आता है-महेंद्र कपूर..................................................सानु मार्गदर्शक

शुक्रवार, 1 जनवरी 2010

नववर्ष

सभी को नववर्ष2010 की हार्दिक शुभकामनाएं.आने वाला वर्ष सबके लिए अच्छा स्वास्थय और खुशियाँ लेकर आये.................................सानु मार्गदर्शक.