शनिवार, 19 जून 2010

बने नया कानून........


पिछले कुछ समय से समाज के कुछ लोग और नक्सलवादी तोड़फोड़ पर अधिक जोर दे रहे हैं। इनसे राष्ट्र और समाज का नुकसान ही होता है।नक्सलवादी रेल पटरियों को उड़ा देते हैं,जिससे जान माल की हानि तो होती ही है वरन जनता को उन सुविधाओं से कुछ समय के लिए वंचित रहना पड़ता है। मणिपुर में नागा छात्र समूह ऐसा ही राष्ट्र विरोधी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने राजमार्गों पर वाहनों की आवाजाही रोक रखी है।इससे वहां दैनिक उपभोग की वस्तुओं का अकाल हो गया है। पेट्रोल और रसोई गैस मनमाने दामो पर बिक रहे हैं।
पिछले दिनों जाट समुदाय ने आरक्षण की मांग को लेकर पानी के बेराज पर धावा बोल दिया। कुछ उग्र लोगों ने बैराज के गेट बंद कर दिए,जिससे राजधानी दिल्ली में दो दिन तक पानी की आपूर्ति बाधित रही।
आज के भारत में इस तरह के उग्रवाद की घटनाएँ देश के विकास में एक रोड़ा हैं। सरकार को तुरंत एक नया कानून बनाना चाहिए जिसमे इस तरह से देश की सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुँचाने वालों को उम्रकैद का प्रावधान हो। इस उग्रवाद को देशद्रोह माना जाये। .................................................सानु मार्गदर्शक

बुधवार, 16 जून 2010

शहीदी दिवस


आज गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर उन्हें शत-शत नमन।

गुरु अर्जन देव जी ने गुरु ग्रन्थ साहिब का संपादन किया और सुखमनी साहब की रचना की.गुरु जी ने धर्म की रक्षा करते हुए ,अपने ऊपर गिरती गर्म रेत की परवाह किए बगैर,शहीदी को प्राप्त किया।

आज के दिन जगह-जगह मीठे पानी की छबीले लगाई जाती हैं और गुरुद्वारों में कीर्तन दरबार सजाये जाते हैं। ___________________________________________________________________

भारत भ्रमण के विकल्पों के लिएgoogle में देखें nazzara (tour & travels)

गुरुवार, 3 जून 2010

सर्वोच्च निर्णय

सर्वोच्च न्यायालय ने अपने एक निर्णय में कहा कि जो सरकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त है उसे तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए । इस मामले में उ.प्र. परिवहन के कर्मचारी ने बस में सफ़र कर रहे यात्रियों को उनके दिए गए किराये के बदले कोई टिकट जारी नहीं किया और वो पैसे अपनी जेब में डाल लिए. सरकार नें उसे बर्खास्त कर दिया और उसने इलाहबाद उच्च न्यायालय से अपनी बर्खास्तगी रुकवा ली.सरकार ने इसके खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अपील दायर कि और यह एतिहासिक निर्णय सामने आया।
ये निर्णय उन सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए चेतावनी है जो काम के लिए रिश्वत मांगते हैं या सरकारी धन का गबन करते हैं.जनता को ऐसे भ्रष्टाचारियों को पकड्वाना चाहिए...........................................सानु मार्गदर्शक.