बुधवार, 13 अक्तूबर 2010

दुखद संयोग


आज हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता दादा मुनि अशोक कुमार का जन्म दिवस है। अशोक कुमार ने 'जीवन नैया(1936)से अपना सफ़र शुरू किया था। उनकी यादगार फिल्मे हैं-महल(1949),दीदार(1951),हावड़ा ब्रिज(1958),चलती का नाम गाडी(1958),मेरी सूरत तेरी आँखें(1963),ज्वेल थीफ(1967),छोटी सी बात(1975),शौक़ीन(1982) आदि । अशोक कुमार का अपना एक अलग अंदाज़ था।

आज के ही दिन सन 1987 में उनके छोटे भाई गायक,अभिनेता,संगीतकार,निर्माता और निर्देशक किशोर कुमार इस दुनिया को अलविदा कह गए।उस दिन से अशोक कुमार ने कभी अपना जन्मदिवस नहीं मनाया। मेरी ओर से अशोक कुमार और किशोर कुमार को श्रद्धांजलि ......................सानु मार्गदर्शक।

*******************************************************

'nazzara'की ओर से श्रद्धांजलि.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें