गुरुवार, 29 अप्रैल 2010

दिल्ली वाले,पैसे वाले.........

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को अब कुर्सी छोड़ कर राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए .आये दिन वो ऐसे ऐसे बयान दे रही हैं कि जैसे उन्हें खुद नहीं पता वो क्या बोल गयीं.बिजली कि दरों को बढाने के सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों के पास पैसा है और बड़ी हुई दरें वो दे सकते हैं.उन्होंने कहा कि वेतन अब बहुत मिल रहा है.शीला जी ,आपको पता होना चाहिए कि दिल्ली में केवल सरकारी कर्मचारी ही नहीं रहते वरन अधिक संख्या निजी क्षेत्र में कार्यरत लोगों कि है.निजी क्षेत्र में वेतन वृद्धि कहाँ है?कहाँ से देंगे वो बड़ी हुई दरों का पैसा?महंगाई ने पहले ही कमर तोड़ रखी है,उसपर एक और मार की तैयारी ............................................सानु मार्गदर्शक.

शनिवार, 24 अप्रैल 2010

शुभकामनाएं

आज सिखों के गुरु अंगद देव जी का जन्मदिवस है.समस्त भारतवासिओं को शुभकामनाएं........................सानु मार्गदर्शक._______________________________________________________________________________ पर्यटन की आसान जानकारी के लिएgoogle में देखेंwww.nazzara.comसबसे आसान

शुक्रवार, 23 अप्रैल 2010

इंडियन पैसा लूटो (आई पी एल)

इस बार दो लोगों की राजनीति ने इस लूट को जनता के सामने ला दिया.इसे इंडियन पैसा लूटो कहना ज्यादा ठीक रहेगा.इससे सभी की जेबें भरी हैं चाहे वो आयोजक (बी सीसी आई) हो,प्रायोजक (विज्ञापन कम्पनियां)हो ,या फिर खिलाडी हों.खूब सट्टा लगा है.सरकार ने टैक्स माफ़ किया.मैच फिक्स होने की बात भी उठ रही है.क्रिकेट की खेल भावना सीमा-रेखा के बाहर किसी कोने में तड़प रही है.खिलाडी पैसे के चक्कर में अत्यधिक क्रिकेट के शिकार हो रहे हैं और चोटिल होकर आने वाली श्रृंखलाओं (असली क्रिकेट)से बाहर हो रहे हैं..................................................सानु मार्गदर्शक।_____________________________________ देश-भ्रमण की आसान जानकारी के लिएgoogleपर देखें-www.nazzara.com

गुरुवार, 22 अप्रैल 2010

पृथ्वी दिवस

आज(२२अप्रेल )पृथ्वी दिवस के अवसर पर हम सभी मानव इस धरती पर जीवन के आस्तित्व को बचाने के लिए आगे आयें.अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें.वर्षा जल संचय करें.सौर-उर्जा का अधिक से अधिक उपयोग करें.प्रदूषण बढाने वाले तत्वों का उचित निपटान करें.हमारी अगली पीड़ियों को भी इसी धरती पर रहना है.....................................................सानु मार्गदर्शक. __________________________पर्यटन के लिए www.nazzara.com देखें.

बुधवार, 14 अप्रैल 2010

संविधान निर्माता

आज(१४अप्रैल )भारत के संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती है.उन्होंने संविधान में सभी को समान अधिकार देने की बात कही.हमारा संविधान सबसे बड़ा लिखित संविधान है.आज राष्ट्र उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है..............................................................सानु मार्गदर्शक.

मंगलवार, 13 अप्रैल 2010

बैसाखी व नब बर्ष

सभी भारतवासियों को फसलों का त्यौहार 'बैसाखी' और बांग्ला 'नब बर्ष'की शुभकामनाएं................................................................सानु मार्गदर्शक .

गुरुवार, 8 अप्रैल 2010

मंगल-मंगल..............

आज(८ अप्रेल )के ही दिन भारत की स्वतंत्रता की बिगुल बजाने वाले महान सैनिक मंगल पाण्डेय को फांसी दी गयी थी.इस महान क्रांतिकारी ने अंग्रेजो के अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाई थी.देशवासिओं की उन्हें श्रद्धांजलि ...........................................................................सानु मार्गदर्शक.