शुक्रवार, 3 दिसंबर 2010

सच क्या है?

आजकल समस्त विश्व में एक ही चर्चा है-वीकिलीक्स । प्रतिदिन विभिन्न देशो के बारे में कुछ ना कुछ खुलासा हो रहा है। अमेरिका ने तो विकिलीक्स के मुखिया के गिरफ़्तारी वारंट जारी करवा दिए हैं। इन खुलासों से सभी सम्बंधित देशों की राजनीति में तूफ़ान आ गया है। अमेरिका की असली नीति या फिर पाकिस्तानी में तख्तापलट या राष्ट्रपति का परिवारवाद को बढावा ,दिन -प्रतिदिन नई परते खुलती जा रही हैं। हम तो समझे थे की हम ही सबसे भ्रष्ट और मौकापरस्त हैं लेकिन यहाँ तो सब नंगे हैं।
दूसरी ओर उत्तर और दक्षिण कोरिया युद्ध के अंदेशे लगाये जा रहे हैं। इसमें पीछे से अमेरिका ,रूस और चीन चिंगारी भड़का रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें