मंगलवार, 25 जनवरी 2011

दिल ने कहा.....

आज हिंदी सिनेमा जगत की गायिका कविता कृष्णमूर्ति का जन्मदिवस है। हवा हवाई.........,दिल ने कहा चुपके से..........,आज मैं ऊपर......,मेरा पिया घर आया..............,निम्बुड़ा निम्बुड़ा निम्बुड़ा........,डोला रे डोला...........आदि उनके प्रसिद्व गाने हैं।
कविता जी को हार्दिक शुभकामनाएं...........................सानु मार्गदर्शक।
*********************
'nazzara'ओर से शुभकामनाएं

सोमवार, 24 जनवरी 2011

ए से....

आज हिंदी फिल्मों के निर्माता निर्देशक जे.ओम प्रकाश का जन्मदिवस है। इनकी फिल्मों के नाम 'ए'से आरम्भ होते थे जैसे- आशा,अपनापन,आया सावन झूमके,आप की कसम,आदमी खिलौना है.,अग्नि,आई मिलन की बेला,अर्पण,आपके साथ,आंधी आदि।
पिछले दिनों(१६ जन.)प्रसिद्व संगीतकार ओ.पी.नय्यर जी का जन्मदिवस था। ओ.पी.जी अपने गानों में घोड़ों की टापों का बखूबी प्रयोग करते थे। बंदा परवर थाम लो जिगर ............. ,कजरा मुहब्बत वाला.......,ये चाँद सा रोशन चेहरा. ...,इशारों इशारों में दिल लेने वाले.............,आदि उनके कभी ना भुलाये जाने वाले गाने हैं।
ओ. पी.जी को श्रद्धांजलि..........................सानु मार्गदर्शक।

रविवार, 23 जनवरी 2011

जय हिंद


आज भारत के महान नेता,एक सच्चे सिपाही सुभाष चन्द्र बोस का जन्मदिवस है। उन्हें शत शत नमन............सानु मार्गदर्शक।
******************
'nazzara'की ओर से श्रद्धांजलि

शुक्रवार, 14 जनवरी 2011

गिरफ्तार करो

पिछले दिनों दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में न्यायालय के आदेश के बाद एक अवैध धर्मस्थल को तोड़े जाने के बाद उस समुदाय ने क्षेत्र में प्रदर्शन किया। उन्मादी लोगों नें सड़को को जाम किया और वाहनों और सम्पति को नुक्सान पहुँचाया। इस पर आग में घी डालने का काम किया इमाम ने। उन्होंने शुक्रवार को विवादित स्थल पर नमाज़ पड़ने को कहा है । ये तो सरासर न्यायालय की अवमानना है। ऐसे इमामो और कानून का उल्लंघन करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिय। ये देश की एकता और अखंडता पर कलंक हैं।

गुरुवार, 13 जनवरी 2011

लख लख बधाइयाँ



आज लोहड़ी पर्व के अवसर पर देशवासिओं विशेषकर पंजाबी समुदाय को लख-लख बधाइयाँ।


आज हिंदी फिल्मों के प्रसिद्व निर्देशक और निर्माता शक्ति सामंत का जन्मदिवस है। हावड़ा ब्रिज ,कश्मीर की कली,एन इवनिंग इन पेरिस,आराधना,कटी पतंग,अमर प्रेम और अमानुष जैसी प्रसिद्व फ़िल्में शक्ति दा की कृति हैं। शक्ति दा को श्रद्धांजलि................................


आज ही प्रसिद्व संतूरवादक पं.शिवकुमार शर्मा का जन्मदिवस है। शिवकुमारजी का संतूरवादन विश्व के कई देशों में सुना और पसंद किया जाता है।
सिलसिला,चांदनी,लम्हे और डर जैसी हिंदी फिल्मों का संगीत शिवकुमार जी ने दिया। शिवकुमारजी को शुभकामनाएं ..................................सानु मार्गदर्शक।


* * * * * * * * * * *

'nazzara'की ओर से श्रद्धांजलि

और शुभकामनाएं.

बुधवार, 12 जनवरी 2011

युवा दिवस

आज स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस है। नरेन्द्रनाथ ने रामकृष्ण परमहंस से शिक्षा ली और नरेन्द्रनाथ से स्वामी विवेकानंद बन गए .स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बने। इसीलिए उनका जन्मदिवस युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्हें श्रद्धांजलि.......................................सानु मार्गदर्शक।

सोमवार, 10 जनवरी 2011

जब दीप जले आना...

आज गायक और संगीतकार के.जे.येसुदास का जन्मदिवस है। येसुदास जी ने हिंदी,मलयालम,तमिल,तेलुगु,कन्नड़,मराठी,गुजराती,बांग्ला आदि कई भाषाओँ में गीत गाये हैं। हिंदी के उनके कई गीत प्रसिद्व हैं जैसे-'गोरी तेरा गाँव बड़ा प्यारा..........,आज से पहले..............,जब दीप जले आना...........,तू जो मेरे सुर में............,चाँद जैसे मुखड़े पे.........,जानेमन-जानेमन तेरे दो नयन...आदि।
येसुदास जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं। .....................................सानु मार्गदर्शक।
* * * * * * * * * *
'nazzara' की ओर से शुभकामनाएं

रविवार, 9 जनवरी 2011

बीते हुए लम्हों की कसक......


आज भारतीय फिल्म जगत के महान गायक महेंद्र कपूर जी का जन्मदिवस है। देशभक्ति के उनके गाये गाने आज भी बजाये जाते हैं। 'मेरे देश की धरती........','दुल्हन चली...........'आदि। महेंद्र कपूर जी ने हिंदी ,पंजाबी और कई अन्य भाषाओँ में गीत गाये। महेंद्र कपूर जी को उनकी जोश से भरी आवाज़ के लिए जाना जाता था। उनके अन्य प्रसिद्व गीतों में हैं -'नीले गगन के तले......,ना मुह छुपा के जियो...,किसी पत्थर की मूरत से.......,बीते हुए लम्हों की कसक.....,दिल की ये आरज़ू थी कोई......'

महेंद्र कपूर जी को श्रद्धांजलि .......................सानु मार्गदर्शक

* * * * * * * * * * *

'nazzara'की ओर से श्रद्धांजलि।

(www.nazzara.com)

बुधवार, 5 जनवरी 2011

गुरु गोबिंद सिंह जी.


आज गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिवस है। सिखों के दसवें गुरु के रूप में गुरु गोबिंद सिंह जी ने सभी सिखों को संगठित किया और आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की नीव रखी।सभी अनुयायियों को शुभकामनाएं। .................सानु मार्गदर्शक।

* * * * * * * * *

गुरु परब की लख- लख बधाइयाँ

'nazzara'की ओर से.

शनिवार, 1 जनवरी 2011

नववर्ष

नववर्ष कि सभी को शुभकामनाएं.ये वर्ष आपके लिए अच्छा स्वास्थय और समृद्धि लेकर आये।
आज हिंदी फिल्मों के प्रसिद्व हास्य अभिनेता असरानी और अपनी कड़क संवाद अदायगी के लिए प्रसिद्व अभिनेता नाना पाटेकर का जन्मदिवस है। असरानी का फिल्म 'शोले'के जेलर का किरदार और 'क्रांतिवीर ' में नाना के किरदार बहुत प्रसिद्व हैं। दोनों को जन्मदिवस की शुभकामनाएं ...................................सानु मार्गदर्शक।
'nazzara'की ओर से शुभकामनाएं