गुरुवार, 16 जून 2011

ना तुम हमे जानो...

आज हिंदी और बांग्ला फिल्मो के गायक और संगीतकार हेमंत कुमार जी का जन्मदिवस है। हेमंत दा ने मराठी और भोजपुरी फिल्मो के लिए भी गीत गाये हैं। हेमंत दा की अपनी एक अलग आवाज़ थी। उनके प्रसिद्व गीतों में हैं-ना ये चाँद होगा.......,जाने वो कैसे लोग थे जिनको....,छुपा लो यूँ दिल में प्यार मेरा.......,ना तुम हमें जानो......,ये रात ये चांदनी फिर कहाँ.....आदि । हेमंत दा को श्रद्धांजलि................................सानु मार्गदर्शक।
_______________________
'nazzara' की ओर से श्रद्धांजलि

मंगलवार, 17 मई 2011

बुद्धम शरणम् गच्छामि




आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर समस्त अनुयाइयों को शुभकामनाएं। राजकुमार सिद्दार्थ ने अल्पायु में ही राजसी ठाट त्याग कर अपने कुछ प्रश्नों जैसे जन्म,वृद्धावस्था और मृत्यु के उत्तरों की खोज में निकल पड़ेऔर वर्षों तपस्या की। पीपल के वृक्ष के नीचे उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ और गौतम बुद्ध कहलाय। आज समस्त विश्व में बोद्ध धर्म को मानने वाले करोडो की संख्या में हैं।



आज ही ग़ज़ल गायक पंकज उधास जी का जन्मदिवस है। पंकज जी ने कई फिल्मों के लिए भी गीत गाये हैं जिनमे फिल्म 'नाम' का 'चिठ्ठी आई है....' बहुत प्रसिद्व हुआ। पंकज जी को शुभकामनाएं......................सानु मार्गदर्शक।

_________________

'nazzara' की ओर से शुभकामनाएं

रविवार, 15 मई 2011

सर जो तेरा चकराए

आज सिनेमा जगत के प्रसिद्व हास्य कलाकार जॉनी वॉकर का जन्मदिवस है। उनका असली नाम बदरुद्दीन ज़मालुद्दीन काजी था। जॉनी मुंबई की बेस्ट बस में कंडक्टर थे जहाँ बलराज साहनी ने उनकी प्रतिभा को पहचाना।
उसके बाद तो जॉनी के अभिनी की गाडी चल पड़ी। उनकी प्रसिद्व फिल्मों में -बाज़ी ,मि.एंड मिसेस ५५,सी.आई.डी.,प्यासा,मुग़ल-ऐ -आज़म,मेरे महबूब,आनंद,शान और चाची ४२० आदि प्रमुख हैं। जॉनी वॉकर जी को श्रद्धांजलि ।




आज ही अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का भी जन्मदिवस है। अबोध से शुरू इनकी फ़िल्मी यात्रा में अन्य प्रसिद्व फिल्मे हैं-दयावान,तेजाब,राम लखन,परिंदा,दिल,साजन,बेटा,देवदास आदि। माधुरी जी को शुभकामनाएं................सानु मार्गदर्शक ।




_________________________




'nazZara' ki ओर से श्रद्धांजलि और शुभकामनाएं

रविवार, 1 मई 2011

दो का दम




आज भारतीय सिनेमा जगत के दो महान स्तंभों का जन्मदिवस है। पहले बलराज साहनी ,जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से फिल्म जगत में एक पहचान बनाई और दूसरे मन्ना डे ,जिन्होंने बलराज साहनी सहित कई अभिनेताओं को अपनी आवाज़ दी।




बलराज साहनी ने कई फिल्मों में काम किया जैसे-दो बीघा ज़मीन सीमा,परदेसी,भाभी ,गरम हवा,काबुलीवाला,हकीकत,वक़्त,हमराज़,हँसते ज़ख्म आदि ।




मन्ना दा के प्रसिद्व गीतों में हैं-बाबू समझो इशारे ...,इक चतुर नार........,ये इश्क इश्क है...........,ये रात भीगी भीगी...,प्यार हुआ इकरार हुआ.....,तू छुपी है कहाँ...,जिंदगी का सफ़र.....आदि




बलराज साहनी जी को श्रद्धांजलि और मन्ना दा को शुभकामनाएं........................................सानु मार्गदर्शक।




_______________________




nazzara की ओर से श्रद्धांजलि और शुभकामनाएं

मंगलवार, 12 अप्रैल 2011

लख-लख बधाई

राम नवमी के शुभ अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं बैसाखी के शुभ अवसर पर पंजाब ,हरियाणा और हिमाचल वासियों को लख लख बधाई। बांग्ला नब बर्ष की शुभकामनाएं .................................सानु मार्गदर्शक। ^*^*^*^*^*^*^*^*^*^* ^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^*^'naZzara'की ओर से शुभकामनाएं

बुधवार, 6 अप्रैल 2011

तुम आ गए हो......

आज बांग्ला और हिंदी फिल्मों की प्रसिद्व अभिनेत्री सुचित्रा सेन का जन्मदिवस है। सुचित्रा ने अधिकतर बांग्ला फिल्मो में अभिनय किया जिनमे उत्तम कुमार के साथ उनकी जोड़ी बहुत प्रसिद्व थी। हिंदी फिल्मों में 'देवदास','बम्बई का बाबू',आंधी ' उनकी प्रसिद्व फ़िल्में हैं। सुचित्रा सेन की पुत्री मुनमुन सेन और अब उनकी नातिन रिया सेन फिल्मों में सक्रिय हैं । सुचित्रा जी को शुभकामनाएं.......................सानु मार्गदर्शक। ************* 'nazzara' की ओर से शुभकामनाएं

रविवार, 3 अप्रैल 2011

धोनी के धुरंधरों का धुआंधार

भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को परास्त किया। भारतीय टीम ने २८ वर्षों के बाद ये विजय प्राप्त की और विश्व कप अपने नाम किया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। युवराज को इस प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी चुने जाने पर बधाई। भारतीय टीम और चयनकर्ताओं को शुभकामनाएं .................................सानु मार्गदर्शक।

मंगलवार, 29 मार्च 2011

बाबा मन की आँखें खोल...

आज हिंदी और बांग्ला फिल्मों के महान अभिनेता उत्पल दत्त का जन्मदिवस है। उनकी प्रसिद्व फिल्मों में हैं-गुड्डी,गोलमाल,अमानुष,नरम गरम,शौक़ीन इत्यादि । फिल्म 'गोलमाल 'का उनका किरदार बहुत पसंद किया गया था। इसमें उनका पेट की चर्बी घटाते हुए कहना 'बाबा मन की आँखें खोल' गुदगुदा जाता है। उत्पल जी को श्रद्धांजलि.................................सानु मार्गदर्शक। ________________________________ 'nazzara'की ओर से श्रद्धांजलि.

बुधवार, 23 मार्च 2011

सरफरोशी की तमन्ना...

आज भारत के स्वाधीनता संघर्ष के वीर सिपाही शहीद भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरु का शहीद दिवस है। अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ते हुए इन वीरों ने फांसी को चूमा था। इन्हें शत शत नमन..............................सानु मार्गदर्शक।
++++++++++
'nazzara'की ओर से नमन
www.nazzara.com

बुधवार, 9 मार्च 2011

ताल से ताल ...


आज विश्वप्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्मदिवस है। उनका तबला वादन विश्व के कई देशों में पसंद किया जाता है। अपने पिता उस्ताद अल्लारखा की तरह उस्ताद जाकिर हुसैन ने तबला वादन को नई बुलंदियों तक पहुँचाया है। उस्ताद जी को जन्मदिवस की मुबारकबाद................................सानु मार्गदर्शक.

मंगलवार, 8 मार्च 2011

महिला..

आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी महिलाओं को शुभकामनाएं.आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं चाहे वो सरकारी नौकरी हो ,निजीक्षेत्र की नौकरी हो अथवा अपना व्यवसाय हो। आज महिलाएं पुरुषों के साथ अन्तरिक्ष में कदम रख चुकी हैं। विभिन्न देशों की सेनाओं के सैनिकों के रूप में युद्धों में भाग लेती हैं। कई देशों की राष्ट्राध्यक्ष महिलाएं हैं।
आइये अपने भारत के कुछ प्रदेशों में चली आ रही 'कन्या भ्रूण हत्या'और बालिका विवाह जैसी कुप्रथाओं का विरोध करें और महिलाओं को उनके शोर्ये के साथ साथ उनके घर को सँभालने के लिए उत्साह वर्धन करें।..........................सानु मार्गदर्शक।
******************************
'nazzara'की ओर से शुभकामनाएं

बुधवार, 2 मार्च 2011

शुभकामनाएं

आज महाशिवरात्रि पर्व की सभी भारतवासियों को शुभकामनाएं।


आज (२ मार्च )संगीतकार आनंदजी ( कल्याणजी-आनंदजी )का जन्मदिवस है। गुजरात में जन्मे आनंदजी ने कल्याणजी के साथ कई सुपरहिट गीतों को लयबद्ध किया जैसे-अकेले हैं चले आओ....,अपनी तो जैसे तैसे.....,बेखुदी में सनम........,है प्रीत जहाँ की रीत सदा......,चन्दन सा बदन......,चुपके से दिल देदे......,तिरछी टोपी वाले....,हुस्न के लाखों रंग...,जीवन से भरी....,खाइके पान बनारस वाला....,लैला ओ लैला...,मेरे देश की धरती...,मेरा जीवन कोरा काग़ज़...,पल पल दिल के पास....,कसमे वादे प्यार वफ़ा सब...,ये मेरा दिल प्यार का......आदि।

*******************************

'nazzara'की ओर से शुभकामनाएं

सोमवार, 28 फ़रवरी 2011

सुन साहिबा सुन प्यार की धुन...

आज संगीतकार रविन्द्र जैन जी का जन्मदिवस है। रविन्द्र जी का जन्म राजस्थान के बाँसवाड़ा में हुआ था।रविन्द्र जी ने हिंदी के अलावा हरयाणवी,पंजाबी,भोजपुरी ,बांग्ला,मलयालम और तेलुगु फिल्मों में संगीत दिया। टीवी के प्रसिद्व धारवाहिक 'रामायण 'में भी इनका संगीत है। हिंदी फिल्मों के उनके कई गीत बहुत प्रसिद्व हैं जैसे-अंखियों के झरोखे से...........,कई दिन से मुझे...,गोरी तेरा गाँव बड़ा प्यारा.........,जब दीप जले आना.......,राम तेरी गंगा मैली हो गयी.......,सुन साहिबा सुन.प्यार की धुन..........,देर ना हो जाये कहीं देर ना......आदि।
रविन्द्र जी को शुभकामनाएं ...........................सनुमार्ग्दर्शक।
$$$$$$$$$$$$$$$$$$
'nazzara' की ओर से शुभकामनाएं

शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2011

दिल चीज क्या है.........

आज फिल्म जगत के महान संगीतकार खय्याम जी का जन्मदिवस है। इनका जन्म पंजाब के नवांशहर में हुआ था।
इनकी धुनों से सजे कई गीत सदाबहार हैं जैसे-शामे ग़म की कसम (तलत)...,कभी-कभी मेरे दिल में..........(मुकेश),तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती..(किशोर),मुहब्बत बड़े काम की चीज़ है............(किशोर),हज़ार राहें ,मुड़ के देखीं.....(किशोर),दिल चीज़ क्या है..........(आशा),जुस्तजू जिसकी थी..........(आशा) आदि। खय्याम साहब को सलाम.............................सानु मार्गदर्शक।

*******************************

nazzara की ओर से सलाम

सोमवार, 14 फ़रवरी 2011

प्यार किया तो डरना क्या......

आज हिंदी सिनेमा जगत की सफल अभिनेत्री मुमताज़ जहाँ बेग़म यानि मधुबाला का जन्म दिवस है। मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था।
इनकी कई फ़िल्में प्रसिद्व हुई जैसे-महल, मिस.एंड मि.55,हावड़ा ब्रिज, चलती का नाम गाडी और मुग़ल-ए-आज़म । हावड़ा ब्रिज का गाना -आइये मेहरबान ....में मधुबाला की अदाएं और मुग़ल-ए-आज़म का गाना -प्यार किया तो डरना क्या ......में उनके नृत्य और भाव-भंगिमाओं का अपना ही अंदाज़ था। उन्हें श्रद्धांजलि............................सानु मार्गदर्शक।

****************************

श्रद्धांजलि

'nazzara' ki ओर से

शनिवार, 12 फ़रवरी 2011

यारी है ईमान मेरा...


आज हिंदी और पंजाबी फिल्मो के चरित्र अभिनेता और खलनायक प्राण का जन्म दिवस है। दिल्ली के बल्लीमारान में इनका जन्म हुआ था। प्राण ने बहुत सी फिल्मों में काम किया है परन्तु उपकार,शहीद और ज़ंजीर फिल्मों के उनके किरदार आज भी याद किए जाते है। उपकार का गाना 'कसमे वादे प्यार वफ़ा ..........'अथवा जंजीर का गाना 'यारी है ईमान मेरा...........'जब भी सुनते है तो प्राण ही याद आते हैं। प्राण साहब को शुभकामनाएं .................सानु मार्गदर्शक।
***********************
शुभकामना
'nazzara' की ओर से

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2011

बसंत पंचमी..

आज बसंत पंचमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं। आज विद्या,कला और संगीत की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है।


आज ही ग़ज़ल सम्राट जगजीत सिंह का जन्म दिवस है। ये तेरा घर ये मेरा घर....,तेरे खुशबू में बसे ख़त....,होश वालों को खबर क्या...,बड़ी नाज़ुक है ये मंजिल....जैसी कई फ़िल्मी और गैर-फ़िल्मी ग़ज़लें आज भी पसंद की जाती हैं। जगजीत जी को शुभकामनाएं ......................................सानु मार्गदर्शक ।

***************************

शुभकामनाएं

'nazzara'की ओर से

मंगलवार, 25 जनवरी 2011

दिल ने कहा.....

आज हिंदी सिनेमा जगत की गायिका कविता कृष्णमूर्ति का जन्मदिवस है। हवा हवाई.........,दिल ने कहा चुपके से..........,आज मैं ऊपर......,मेरा पिया घर आया..............,निम्बुड़ा निम्बुड़ा निम्बुड़ा........,डोला रे डोला...........आदि उनके प्रसिद्व गाने हैं।
कविता जी को हार्दिक शुभकामनाएं...........................सानु मार्गदर्शक।
*********************
'nazzara'ओर से शुभकामनाएं

सोमवार, 24 जनवरी 2011

ए से....

आज हिंदी फिल्मों के निर्माता निर्देशक जे.ओम प्रकाश का जन्मदिवस है। इनकी फिल्मों के नाम 'ए'से आरम्भ होते थे जैसे- आशा,अपनापन,आया सावन झूमके,आप की कसम,आदमी खिलौना है.,अग्नि,आई मिलन की बेला,अर्पण,आपके साथ,आंधी आदि।
पिछले दिनों(१६ जन.)प्रसिद्व संगीतकार ओ.पी.नय्यर जी का जन्मदिवस था। ओ.पी.जी अपने गानों में घोड़ों की टापों का बखूबी प्रयोग करते थे। बंदा परवर थाम लो जिगर ............. ,कजरा मुहब्बत वाला.......,ये चाँद सा रोशन चेहरा. ...,इशारों इशारों में दिल लेने वाले.............,आदि उनके कभी ना भुलाये जाने वाले गाने हैं।
ओ. पी.जी को श्रद्धांजलि..........................सानु मार्गदर्शक।

रविवार, 23 जनवरी 2011

जय हिंद


आज भारत के महान नेता,एक सच्चे सिपाही सुभाष चन्द्र बोस का जन्मदिवस है। उन्हें शत शत नमन............सानु मार्गदर्शक।
******************
'nazzara'की ओर से श्रद्धांजलि

शुक्रवार, 14 जनवरी 2011

गिरफ्तार करो

पिछले दिनों दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में न्यायालय के आदेश के बाद एक अवैध धर्मस्थल को तोड़े जाने के बाद उस समुदाय ने क्षेत्र में प्रदर्शन किया। उन्मादी लोगों नें सड़को को जाम किया और वाहनों और सम्पति को नुक्सान पहुँचाया। इस पर आग में घी डालने का काम किया इमाम ने। उन्होंने शुक्रवार को विवादित स्थल पर नमाज़ पड़ने को कहा है । ये तो सरासर न्यायालय की अवमानना है। ऐसे इमामो और कानून का उल्लंघन करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिय। ये देश की एकता और अखंडता पर कलंक हैं।

गुरुवार, 13 जनवरी 2011

लख लख बधाइयाँ



आज लोहड़ी पर्व के अवसर पर देशवासिओं विशेषकर पंजाबी समुदाय को लख-लख बधाइयाँ।


आज हिंदी फिल्मों के प्रसिद्व निर्देशक और निर्माता शक्ति सामंत का जन्मदिवस है। हावड़ा ब्रिज ,कश्मीर की कली,एन इवनिंग इन पेरिस,आराधना,कटी पतंग,अमर प्रेम और अमानुष जैसी प्रसिद्व फ़िल्में शक्ति दा की कृति हैं। शक्ति दा को श्रद्धांजलि................................


आज ही प्रसिद्व संतूरवादक पं.शिवकुमार शर्मा का जन्मदिवस है। शिवकुमारजी का संतूरवादन विश्व के कई देशों में सुना और पसंद किया जाता है।
सिलसिला,चांदनी,लम्हे और डर जैसी हिंदी फिल्मों का संगीत शिवकुमार जी ने दिया। शिवकुमारजी को शुभकामनाएं ..................................सानु मार्गदर्शक।


* * * * * * * * * * *

'nazzara'की ओर से श्रद्धांजलि

और शुभकामनाएं.

बुधवार, 12 जनवरी 2011

युवा दिवस

आज स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस है। नरेन्द्रनाथ ने रामकृष्ण परमहंस से शिक्षा ली और नरेन्द्रनाथ से स्वामी विवेकानंद बन गए .स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बने। इसीलिए उनका जन्मदिवस युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्हें श्रद्धांजलि.......................................सानु मार्गदर्शक।

सोमवार, 10 जनवरी 2011

जब दीप जले आना...

आज गायक और संगीतकार के.जे.येसुदास का जन्मदिवस है। येसुदास जी ने हिंदी,मलयालम,तमिल,तेलुगु,कन्नड़,मराठी,गुजराती,बांग्ला आदि कई भाषाओँ में गीत गाये हैं। हिंदी के उनके कई गीत प्रसिद्व हैं जैसे-'गोरी तेरा गाँव बड़ा प्यारा..........,आज से पहले..............,जब दीप जले आना...........,तू जो मेरे सुर में............,चाँद जैसे मुखड़े पे.........,जानेमन-जानेमन तेरे दो नयन...आदि।
येसुदास जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं। .....................................सानु मार्गदर्शक।
* * * * * * * * * *
'nazzara' की ओर से शुभकामनाएं

रविवार, 9 जनवरी 2011

बीते हुए लम्हों की कसक......


आज भारतीय फिल्म जगत के महान गायक महेंद्र कपूर जी का जन्मदिवस है। देशभक्ति के उनके गाये गाने आज भी बजाये जाते हैं। 'मेरे देश की धरती........','दुल्हन चली...........'आदि। महेंद्र कपूर जी ने हिंदी ,पंजाबी और कई अन्य भाषाओँ में गीत गाये। महेंद्र कपूर जी को उनकी जोश से भरी आवाज़ के लिए जाना जाता था। उनके अन्य प्रसिद्व गीतों में हैं -'नीले गगन के तले......,ना मुह छुपा के जियो...,किसी पत्थर की मूरत से.......,बीते हुए लम्हों की कसक.....,दिल की ये आरज़ू थी कोई......'

महेंद्र कपूर जी को श्रद्धांजलि .......................सानु मार्गदर्शक

* * * * * * * * * * *

'nazzara'की ओर से श्रद्धांजलि।

(www.nazzara.com)

बुधवार, 5 जनवरी 2011

गुरु गोबिंद सिंह जी.


आज गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिवस है। सिखों के दसवें गुरु के रूप में गुरु गोबिंद सिंह जी ने सभी सिखों को संगठित किया और आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की नीव रखी।सभी अनुयायियों को शुभकामनाएं। .................सानु मार्गदर्शक।

* * * * * * * * *

गुरु परब की लख- लख बधाइयाँ

'nazzara'की ओर से.

शनिवार, 1 जनवरी 2011

नववर्ष

नववर्ष कि सभी को शुभकामनाएं.ये वर्ष आपके लिए अच्छा स्वास्थय और समृद्धि लेकर आये।
आज हिंदी फिल्मों के प्रसिद्व हास्य अभिनेता असरानी और अपनी कड़क संवाद अदायगी के लिए प्रसिद्व अभिनेता नाना पाटेकर का जन्मदिवस है। असरानी का फिल्म 'शोले'के जेलर का किरदार और 'क्रांतिवीर ' में नाना के किरदार बहुत प्रसिद्व हैं। दोनों को जन्मदिवस की शुभकामनाएं ...................................सानु मार्गदर्शक।
'nazzara'की ओर से शुभकामनाएं