सोमवार, 27 सितंबर 2010

किसी पत्थर की मूरत से.....


आज भारतीय सिने जगत के महान गायक महेंद्र कपूर जी की पुण्यतिथि है। महेंद्र जी ऊंचे स्वरों के राजा थे। उन्होंने देशभक्ति के अनेको गीत गाये.उन्होंने हिंदी के अलावा पंजाबी भाषा में भी गीत गाये। कुछ गीत जो आज भी गूंजते हैं-मेरे देश की धरती......,दुल्हन चली......,नीले गगन के तले......,किसी पत्थर की मूरत से.............,लाखों हैं यहाँ दिल वाले..........,दिल की ये आरज़ू थी कोई.......आदि । टेलीविजन के सबसे प्रसिद्व धारावाहिक 'महाभारत'की शुरुआत महेंद्र जी के गाने -भारत की है कहानी,सदियों से भी पुरानी.... से ही होती थी।
महेंद्र कपूर जी को मेरी श्रद्धांजलि......................................सानु मार्गदर्शक।
****************************************************************
विश्व पर्यटन दिवस
www.nazzara.com पर आयें और भारत देखें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें