शनिवार, 31 जुलाई 2010

सच्चा शहीद


आज(३१ जुलाई)भारतीय स्वाधीनता संग्राम के सच्चे सिपाही शहीद ऊधम सिंह की पुण्य तिथि है। इस देशभक्त ने जलियांवाला बाग हत्याकांड करने वाले जर्नल डायर को मार गिराया था। आज के ही दिन ऊधम सिंह को फांसी पर लटकाया गया। इस वीर सपूत को राष्ट्र की श्रद्धांजली । ...............................सानु मार्गदर्शक

_________________________________________________

इस मानसून वर्षा जल संचय करें.-सानु मार्गदर्शक

ओ दुनिया के रखवाले.


आज भारतीय सिनेमा के महान गायक स्व.मोहम्मद रफ़ी की पुण्यतिथि है। रफ़ी की कोमल मधुर आवाज़ ही उनकी पहचान है। रफ़ी के गए गीत सदाबहार हैं जैसे-ओ दुनिया के रखवाले....,तुम मुझे यूँ भुला न पाओगे.....,इशारो इशारों में दिल लेने वाले.......,चाहे कोई मुझे जंगली कहे...,क्या से क्या हो गया....,दर्दे दिल ,दर्दे जिगर............आदि। मेरी ओर से उन्हें श्रद्धांजलि .....................................सानु मार्गदर्शक।

___________________________________________________________

इस मानसून वर्षा जल संचय करें--सानु मार्गदर्शक।

गुरुवार, 22 जुलाई 2010

हम हैं अनाड़ी....


आज हिंदी फिल्मों के महान गायक और अभिनेता 'राजकपूर की आवाज़'के नाम से प्रसिद्व मुकेश जी का जन्म दिवस है। उनके कई गीत आज भी जुबान पर आते हैं जैसे--सब कुछ सीखा हमने ,न सीखी होशियारी........,दोस्त दोस्त न रहा.............,मेरा जूता है जापानी..........,कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है.............आदि।
मुकेश जी का अपना अलग ही अंदाज़ था। उनकी विरासत को उनके पुत्र नितिन मुकेश ने और आगे उनके पौत्र नील नितिन मुकेश (अभिनय)ने बढाया है। मुकेश जी को श्रद्धांजली ............................सानु मार्गदर्शक।
______________________________________________________________
इस मानसून वर्षा जल संचय करें.___________सानु मार्गदर्शक.

बुधवार, 21 जुलाई 2010

आदमी मुसाफिर है........

आज भारतीय फिल्म जगत के महान गीतकार आनंद बक्शी जी का जन्मदिवस है। उन्होंने 250 से अधिक फिल्मों में गीत लिखे और उन्हें 40 फिल्म फेएर पुरस्कार मिले। उनके गीत आज भी गुनगुनाये जाते हैं जैसे-आदमी मुसाफिर है.............,दम मारो दम..........,तेरे मेरे बीच में.............,तुझे देखा तो ये जाना सनम.........,इश्क बिना क्या जीना.......आदि। मेरी ओर से उन्हें श्रद्धांजलि .................................सानु मार्गदर्शक
__________________________________________________________________
इस मानसून वर्षा जल बचाएं .______सानु मार्गदर्शक

शुक्रवार, 9 जुलाई 2010

दो महान हस्तियाँ

आज(9जुलाई )भारतीय सिनेमा जगत की दो महान हस्तियों का जन्मदिवस है। एक (गुरुदत्त)जिन्हें उनके जानदार निर्देशन और अभिनय के लिए जाना जाता है और दूसरे (संजीव कुमार)जिन्हें अभिनय का महाविद्यालय कहा जाता है। गुरु दत्त की 'प्यासा',साहब बीवी और गुलाम',काग़ज़ के फूल' आदि फिल्मो को कौन भूल सकता है।
संजीव का 'खिलौना' और 'आंधी' फिल्मो का अभिनय और 'नया दिन नई रात'में उनके नौ रूप यादगार हैं। 'शोले'के ठाकुर का किरदार आज भी किसी न किसी रूप में फिल्म और टेलीविजन में दिखाई देता है।
दोनों महान हस्तियों को श्रद्धांजलि । _______________सानु मार्गदर्शक
_________________________________________________________
पर्यटन के विकल्पों के लिए देखें www.nazzara.com

गुरुवार, 8 जुलाई 2010

इतना पानी!

पिछले कुछ महीनो से गर्मी की मार झेल रहे उत्तर भारत पर अब मानसून ने कुछ ज्यादा ही मेहरबानी कर दी है। मानसून के आगमन के साथ ही इतनी अधिक वर्षा हुई कि पंजाब-हरियाणा की सीमा से लगते हुए नगर और गाँव पानी में डूब गए.अम्बाला भी जलमग्न हो गया,जिससे दिल्ली से चंडीगढ़,पंजाब,हिमाचल और जम्मू-कश्मीर का सड़क और रेल संपर्क टूट गया। सतलुज-यमुना नहर टूट गयी। हर वर्ष की तरह इस बार भी कितना पानी यूँ ही बर्बाद हो गया।बिहार में हर वर्ष नेपाल की नदियों से भीषण बाढ़ आती है,वहीँ दूसरी ओर राजस्थान मानसून में भी पानी को तरसता है।
सरकार हर बार केवल कागजों में वर्षा जल संचय की योजना बनाती है। अगर अब भी सरकार इस पर युद्धस्तर पर काम नहीं करती है,तो आने वाले समय में पानी का हाहाकार मचेगा.लोगों के अनुसार आने वाले समय में पानी के लिए युद्ध होंगे।