आज नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर रेलमंत्री ममता बनर्जी कह रही हैं कि इसमें रेल प्रशासन कि कोई गलती नहीं है.किसी भी रेलगाड़ी का निर्धारित प्लेटफ़ॉर्म गाडी चलने के समय यदि अचानक बदल दिया जाए तो ऐसी भगदड़ मचेगी ही.प्लेटफ़ॉर्म कौन बदलता है,आखिर मंत्री महोदया बताएं । दूसरी तरफ मुआवजों की घोषणा की गयी,लेकिन जिम्मेदारी कौन ले।
मेरे विचार से उत्तर प्रदेश,बिहार और प.बंगाल जाने/से होकर जाने वाली गाड़ियों को आनंद विहार से चलाना चाहिए । इससे नई दिल्ली और दिल्ली जं पर बोझ कम होगा और इस तरह से प्लेटफ़ॉर्म बदलने की जरुरत नहीं होगी.इससे पहले से ही ट्रेफिक से बेहाल सड़कों पर भी आवागमन सामान्य होगा.कृपया मंत्रीजी इस ओर ध्यान दें........................................................................................सानु मार्गदर्शक.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें