कल राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिलाओं ने इतिहास रचा। चक्का फेंक प्रतियोगिता में दांव पर लगे सभी पदक भारतीय खिलाडियों ने अपनी झोली में डाले। स्वर्ण पदक मिला कृष्णा पूनिया को,रजत मिला हरवंत कौर को और कांस्य पदक मिला सीमा अंतिल को। स्वर्ण पदक एथलेटिक्स में सन 1958 के बाद अब जाकर 2010 में मिला। भारतीय महिलाएं किसी से कम नहीं ये इन्होने दिखा दिया। तीनो को मेरी शुभकामनाएं...................सानु मार्गदर्शक।
**********************************************
शुभकामनाओं सहित
'nazzara'
आइये भारत देखें 'nazzara'के साथ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें