मंगलवार, 28 सितंबर 2010
मैं तो कब से खड़ी इस पार.....
आज भारत का मान कही जाने वाली सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर का जन्मदिवस है। लता जी के 50के दशक के गाये गीत और आज के गाये गीत सभी कर्णप्रिय हैं जैसे-'मैं तो कब से खड़ी इस पार.......,'प्यार किया तो डरना क्या......,'अजीब दास्ताँ है ये..........,'ऐ मेरे वतन के लोगों.............,'आज फिर जीने की तमन्ना है........,'तू जहाँ -जहाँ चलेगा..............,'रंगीला रे...........,'यारा सिली सिली.........,'जिया जले..... आदि। लता जी को हार्दिक शुभकामनाएं.............................सानु मार्गदर्शक।
*********************************************************
शुभकामनाओं सहित
'nazzara'
www.nazzara.com
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें