आज (26 सित.)भारतीय सिनेमा जगत के इतिहास में अजब संयोग वाला है। आज सदाबहार अभिनेता देव आनंद का जन्मदिवस है और परदे पर उनको आवाज़ देने वाले एक अलग आवाज़ के मालिक गायक,संगीतकार हेमंत कुमार की पुण्यतिथि है। हेमंत दा के गाये कई गाने बहुत प्रसिद्व हुए जैसे-है अपना दिल तो आवारा....,ये रात ये चांदनी फिर कहाँ......,जाने वो कैसे लोग थे जिनको........,न तुम हमे जानो....,आओ बच्चों तुम्हे दिखाएँ ....आदि।
हेमंत दा को श्रधांजलि और देव आनंद को जन्मदिवस की शुभकामनाएं.............................सानु मार्गदर्शक.
हेमंत दा को श्रधांजलि और देव आनंद को जन्मदिवस की शुभकामनाएं.............................सानु मार्गदर्शक.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें