गुरुवार, 27 मई 2010

शुभकामनाएं


बुध पूर्णिमा के अवसर पर सभी देशवासिओं को हार्दिक शुभकामनाएं । हमे गौतम बुध द्वारा दिखाए गए शांति और अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। ........................................................सानु मार्गदर्शक।
****************************************************************
भारत भ्रमण के आसान विकल्पों के लिएgoogle में देखें nazzara (tour & travels)

रविवार, 16 मई 2010

रेलवे जिम्मेदार नहीं..........

आज नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर रेलमंत्री ममता बनर्जी कह रही हैं कि इसमें रेल प्रशासन कि कोई गलती नहीं है.किसी भी रेलगाड़ी का निर्धारित प्लेटफ़ॉर्म गाडी चलने के समय यदि अचानक बदल दिया जाए तो ऐसी भगदड़ मचेगी ही.प्लेटफ़ॉर्म कौन बदलता है,आखिर मंत्री महोदया बताएं । दूसरी तरफ मुआवजों की घोषणा की गयी,लेकिन जिम्मेदारी कौन ले।
मेरे विचार से उत्तर प्रदेश,बिहार और प.बंगाल जाने/से होकर जाने वाली गाड़ियों को आनंद विहार से चलाना चाहिए । इससे नई दिल्ली और दिल्ली जं पर बोझ कम होगा और इस तरह से प्लेटफ़ॉर्म बदलने की जरुरत नहीं होगी.इससे पहले से ही ट्रेफिक से बेहाल सड़कों पर भी आवागमन सामान्य होगा.कृपया मंत्रीजी इस ओर ध्यान दें........................................................................................सानु मार्गदर्शक.

शुक्रवार, 14 मई 2010

ये तो होना ही था

क्रिकेट के २०-२० विश्वकप में भारतीय टीम को शर्मनाक रूप से बाहर होना पड़ा.ये तो होना ही था.सभी खिलाडी इंडियन पैसा लूटो(आई .पी.एल.)में खेल कर बुरी तरह थक चुके थे,उसपर रोज़ किसी न किसी पार्टी में जाना पड़ता था।इस आई पी एल ने क्रिकेट को बर्बाद ही किया है। हमारे क्रिकेट बोर्ड को अब कुछ सोचना होगा......................................................सानु मार्गदर्शक


*****************************************************************
देश भ्रमण के आसान विकल्पों के लिए google में देखें nazzara tour

शुक्रवार, 7 मई 2010

जन गण मन अधिनायक...


आज(9मई )गुरुदेव रबिन्द्रनाथ टैगोर की जयंती है.नोबेल पुरस्कार विजेता गुरुदेव नें कई काव्य रचनाओं को लिखा.विश्व में केवल वही एक व्यक्ति हैं ,जिनके द्वारा रचित गान दो देशों (भारत-जन गण मन और बांग्लादेश-अमार सोनार बांग्ला ) के राष्ट्र गान हैं.गुरुदेव को नमन................................................................सानु मार्गदर्शक।
पर्यटन के लिए गूगल में देखें nazzara tour

शनिवार, 1 मई 2010

लागा चुनरी में दाग....


आज(१ मई)भारतीय सिनेमा जगत के शास्त्रीय गायक श्री मन्ना डे का जन्मदिवस है.उनके गाये गाने काफी प्रसिद्ध हुए जैसे-लागा चुनरी में दाग.......,जिंदगी कैसी है पहेली......,इक चतुर नार करके सिंगार....,चलत मुसाफिर ......मेरी ओर से जन्मदिवस पर मन्ना दा को शुभकामनाएं........................सानु मार्गदर्शक