रविवार, 6 दिसंबर 2009

सर्वोत्तम निर्णय

उच्चतम न्यायालय ने अपने एक निर्णय में कहा कि देश से जाति प्रथा समाप्त होनी चाहिए.अब समय आ गया है कि देश के सभी धर्मगुरु ये घोषणा करें कि अब कोई जाति व्यवस्था को नही मानेगा.सभी नेता एकजुट होकर संसद में कानून पास करके सभी को सामान अवसर का अधिकार दें.ऐसा होने के बाद देश को फ़िर से सोने कि चिडिया बनने से कोई नही रोक सकता.मेरी ओर से उच्चतम न्यायालय के इस सर्वोत्तम निर्णय का हार्दिक स्वागत.....................................................................सानु मार्गदर्शक.

गुरुवार, 3 दिसंबर 2009

विश्व विकलांग दिवस

आज (३ दिस.)विश्व विकलांग दिवस है.सभी देशवासिओं से निवेदन है कि विकलांगों को भी सम्मान दें .उन्हें किसी अक्षमता का अहसास न होने दें.उनको आवश्यकता पड़ने पर सहायता करें.प्रयत्न करें कि किसी विकलांग का दिल न दुखे................................................सानु मार्गदर्शक.

गुरुवार, 19 नवंबर 2009

दिल ढूँढता है..

आज(१९नव.)भारतीय सिनेमा के महान संगीतकार सलिल चौधुरी जी का जन्मदिवस है.उन्होंने कई हिन्दी और बंगला फिल्मों में संगीत दिया.*दिल ढूँढता है ,फ़िर वही............सुनते ही सलिल दा याद आ जाते हैं........................सानु मार्गदर्शक.

खूब लड़ी मर्दानी.......

आज(१९ नव.)भारतीय स्वाधीनता संग्राम की महान वीरांगना झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिवस है.अंग्रेजो का उन्होंने मुह तोड़ जवाब दिया.उन्होंने मातृभूमि की रक्षा हेतु अपने प्राण न्योछावर कर दिए.उन्हें शत शत नमन...................................................सानु मार्गदर्शक.

मंगलवार, 17 नवंबर 2009

सचिन-सच्चा भारतीय

भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक मराठी होते हुए गर्व से कहा कि वो एक भारतीय है.मुंबई सहित देश का हर हिस्सा सभी भारतीयों के लिए है.भाषा किसी पर थोपी नहीं जा सकती.शिवसेना और महाराष्ट्र नरक बनाओ सेना(म.न.से.)जैसे देश को तोड़ने वाले संगठनो पर तुरंत प्रतिबन्ध लगा देना चाहिए........................................सानु मार्गदर्शक.

मंगलवार, 10 नवंबर 2009

हाय री राष्ट्रभाषा

महाराष्ट्र में जो हुआ,उसे देखकर सविंधान निर्माता भी शर्मसार हो जाते अगर वो जीवित होते.महाराष्ट्र नरक बनाओ सेना (म न से )के विधायको ने राष्ट्रभाषा हिन्दी में शपथ लेने वाले विधायको पर सदन में हमला किया.ऐसे विधायकों को उनके नेता सहित राष्ट्रद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लेना चाहिए.ये लोग देश को एक नहीं रहने देना चाहते.ये भी भारत के लिए आतंकवादी हैं.जागो भारत जागो........................सानु मार्गदर्शक.

शुक्रवार, 6 नवंबर 2009

ठाकुर की याद...

आज(६नव.)भारतीय सिनेमा जगत के महान कलाकार स्व.संजीव कुमार की पुण्य तिथि है.उन्हें सिनेमा जगत में उनके शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है.उन्हें अभिनय का विद्यालय कहा जाता है.खिलौना,आंधी,मौसम आदि कई फिल्मो में जानदार अभिनय देखने को मिला.फ़िल्म 'शोले'के ठाकुर बलदेव सिंह का किरदार तो जैसे उन्होंने अमर कर दिया......................................................हरिभाई को श्रद्धांजलि .............सानु मार्गदर्शक.

सोमवार, 2 नवंबर 2009

गुरु पर्व

आज(२ नव.)गुरु नानक जयंती की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं .अगर हम गुरु नानक के दिखाए हुए मार्ग पर चले,तो हमारा जीवन सफल हो जाएगा.उनके अनुसार सभी इंसान बराबर हैं.ईश्वर सभी दिशाओं में है..................................................................सानु मार्गदर्शक.

मंगलवार, 27 अक्तूबर 2009

दा को दाद

भारत सरकार ने प्रसिद्ध गायक मन्ना डे को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा की है.मन्ना दा को उनके शास्त्रीय रंगों में सजे गानों के लिए जाना जाता है.जैसे-लागा चुनरी में दाग......,चलत मुसाफिर....,जिन्दगी कैसी है पहेली .....आदि.मेरी ओर से ढेरों शुभकामनाएं....................सानु मार्गदर्शक.

गुरुवार, 8 अक्तूबर 2009

वायुसेना दिवस

आज(०८ अक्टू.)वायुसेना दिवस के अवसर पर समस्त वायुसैनिकों ,आधिकारियों और सभी देशवासियों को शुभकामनाएं.हमारी वायुसेना हमारे आकाश की प्रहरी है.
..................................सानु मार्गदर्शक.

सोमवार, 28 सितंबर 2009

विजयदशमी

समस्त भारतीयों को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं................................................सानु मार्गदर्शक.

आएगा आएगा आने वाला....

आज(२८सित.)स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का जन्मदिवस है.आज भी उनकी आवाज़ में दम है.उन्होंने कई भाषाओँ में गीत गाये हैं.उनका नाम गिनिस बुक में लिखा गया है.उन्हें जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं.......................सानु मार्गदर्शक.

रविवार, 27 सितंबर 2009

मेरे देश की धरती...........

आज(२७ सित.)आवाज़ के जादूगर महेन्द्र कपूर जी हमे पिछले वर्ष अलविदा कह गए थे.गुरूजी को उनकी ओजपूर्ण आवाज़ के लिए जन जाता है.उनके गाये गीत जैसे--न मुह छुपा के जियो और......,नीले गगन के तले.... .,आधा है चंद्रमा ......,मेरे देश की धरती..........,दिल की ये आरजू थी कोई....................आदि कभी न भूल पायेंगे.मेरी ओर से गुरूजी को श्रद्धांजलि.....................सानु मार्गदर्शक.

असली सूरमा.......

आज(२७सित.)शहीद भगत सिंह का जन्मदिवस है.भारतीय स्वाधीनता के संघर्ष में उनका बहुत बड़ा योगदान है.इस युद्घ में असली सूरमा वही थे.हम सभी उनकी कुर्बानिओं के कारण आज स्वाधीन हैं.उन्हें शत-शत नमन....................सानु मार्गदर्शक.

मधुर याद...

आज(२६सित.)भारतीय सिनेमा के महान गायक,संगीतकार स्व.हेमंत कुमार जी हमें अलविदा कह गए थे.उन्होंने हिन्दी और बांग्ला फिल्मो में संगीत दिया और बहुत से न भूलने वाले गीत भी गाये.जैसे-ये रात ये चांदनी...,न तुम हमे जानो.....,छुपा लो यूँ दिल में......,जाने वो कैसे लोग थे जिनके.......हेमंत दा की आवाज़ उनकी पहचान थी.मेरी ओर से हेमंत दा को श्रद्धांजलि ..............सानु मार्गदर्शक.

मंगलवार, 15 सितंबर 2009

जीत है हमारी...

एक रोमंचक क्रिकेट मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हरा कर श्रृंखला अपने नाम कर ली.दूसरी ओर लिएंडर पेस ने अमेरिकन ओपन डबल टेनिस खिताब जीत लिया.क्रिकेट और टेनिस में देश का नाम ऊँचा रखने के लिए भारतीय टीम और पेस को लाखों शुभकामनाएं................................................सानु मार्गदर्शक .

सोमवार, 14 सितंबर 2009

हिन्दी दिवस

आज(१४ सित.)हिन्दी दिवस पर समस्त भारतवासियों को शुभकामनाएं.हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा होते हुए भी देश के दक्षिणी और पूर्वोतर में उपेक्षित है.उन क्षेत्रवासिओं को समझना चाहिए की हिन्दी एक पुल का काम करती है.ये भाषा देश के बहुसंख्यक लोगों (हिन्दीभाषी)से उन लोगों को जोड़ती है.उन क्षेत्रों की राज्य सरकारों को इस ओर गंभीर प्रयास करने होंगे.जितने अधिक लोग आपस में जुडेंगे उतनी ही उनकी सामाजिक और आर्थिक स्तिथि में सुधार आएगा...........................................................सानु मार्गदर्शक.

रविवार, 13 सितंबर 2009

आग से मत खेलो...

आखिरकार न्याय की जीत हुई.माननीये उच्चतम न्यायालय ने मायावती सरकार को मूर्तियाँ लगाने पर रोक लगा दी है.यह न्याय की जीत है.जनता के करोडो रुपय का दुरूपयोग किया जा रहा था.अब तो देश को न्यायपालिका का ही सहारा है.नेता तो जनता को लूटते हैं..........................सानु मार्गदर्शक

गुरुवार, 10 सितंबर 2009

वाह पंकज..

पंकज अडवानी को बिलिअर्ड्स का विश्व विजेता बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं............................सानु मार्गदर्शक

बुधवार, 2 सितंबर 2009

ओणम की शुभकामनाएं.

समस्त केरलवासिओं को ओणम पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं...........................सानु मार्गदर्शक.

शनिवार, 29 अगस्त 2009

हॉकी के जादूगर..

आज (२९ अग.)भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी के महान खिलाड़ी मे़जर ध्यानचंद का जन्म दिवस है.उन्हें इस खेल का जादूगर कहा जाता था.गेंद उनकी हॉकी के इशारों पर नाचती थी.भारतीय हॉकी को विश्व में प्रथम स्थान दद्दा ने ही दिलवाया था.मेरी ओर से ढेरों शुभकामनाएं........................सानु मार्गदर्शक.

शुक्रवार, 28 अगस्त 2009

नं १

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने जिस तरह मूर्तियाँ लगवाने में जनता के पैसे का दुरूपयोग किया,उसी राह पर हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुडा भी चल रहे हैं.आज कोई भी समाचार पत्र उठा कर देख लो,कितने विज्ञापन नज़र आते हैं.भाई चुनाव जो सिर पे हैं. जनता के पैसे के दुरूपयोग की बानगी देखिये की एक ही विज्ञापन को बार-बार ऍफ़ एम् चैनलों पर सुनवाया जा रहा है.कई कार्येक्रमो के दौरान ५ मिन के ब्रेक में एक ही विज्ञापन २-३ बार दोहराया जाता है.जनता को अब जागृत होना होगा.जागो और अपने पैसे के दुरूपयोग को रोको................................................सानु मार्गदर्शक

गुरुवार, 27 अगस्त 2009

जीना यहाँ मरना यहाँ.....

आज(२७ अग.)भारतीय सिनेमा जगत के महान गायक स्व.मुकेश जी की पुण्यतिथि है.मुकेश को राजकपूर की आवाज़ कहते थे .उन्होंने राजकपूर के लिए सबसे अधिक गीत गाये.उनके गाये कुछ गीत जैसे...'सारंगा तेरी याद में......,कभी कभी मेरे दिल में.......,ये दिन क्या आए लगे फूल हसने...,जीना यहाँ मरना यहाँ................कभी न भूल पायेंगे....................................सानु मार्गदर्शक.

रविवार, 23 अगस्त 2009

शुभकामनाएं

समस्त देशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं..........................................सानु मार्गदर्शक.

शनिवार, 15 अगस्त 2009

शुभकामनाएं

समस्त देशवासियों को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं..................................................सानु मार्गदर्शक.

शुक्रवार, 14 अगस्त 2009

शुभकामनाएं

समस्त देश और विदेशों में रहने वाले कृष्ण भक्तों को जन्माष्टमी के अवसर पर शुभकामनाएं......................सानु मार्गदर्शक.

मंगलवार, 4 अगस्त 2009

चलते चलते......

आज(४ अग.)फ़िल्म जगत के गायक,संगीतकार,निर्माता,निर्देशक किशोर कुमार का जन्मदिवस है.किशोर अपनी भारी आवाज़ के लिए जाने जाते थे .उनके गाये गीते जैसे--'इक लड़की भीगी भागी सी....,कहना है कहना है आज तुमसे....,मंजिलों पे आके रुकते....,रिमझिम घिरे सावन.....या फ़िर चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना.......'हम कभी न भूल पायेंगे..............................................................सानु मार्गदर्शक.

शुक्रवार, 31 जुलाई 2009

तुम मुझे यूँ भुला न पाओगे

आज (३१ जु.)गायक मोहम्मद रफी जी की पुण्यतिथि है .रफी को उनकी कोमल मधुर आवाज़ के लिए याद किया जाता है.उनके गाये कई गीत सदा याद रहेंगे जैसे------मन तडपत हरी दर्शन को आज.............,चाहे कोई मुझे जंगली कहे............,दर्दे दिल दर्दे जिगर ...........,दीवाना मस्ताना हुआ फ़िर जाने कहाँ.........,तुम मुझे यूँ भुला न पाओगे..........................................................................सानु मार्गदर्शक.

बुधवार, 22 जुलाई 2009

जन्मदिवस

आज(२२ जुलाई )भारतीय सिनेमा जगत के गायक स्व.मुकेश जी का जन्म दिवस है.उन्हें राज कपूर की आवाज़ कहा जाता था .दोस्त-दोस्त न रहा,मेरा जूता है जापानी,सब कुछ सीखा हमने न सीखी होशियारी ,ये दिन क्या आए,कभी कभी मेरे दिल में.....आदि कई गाने मुकेश जी ने गाये हैं.................सानु मार्गदर्शक

मंगलवार, 7 जुलाई 2009

जन्मदिवस

आज हिन्दी फिल्मों के महान संगीतकार स्व.अनिल बिस्वास जी का जन्मदिवस है.मेरी ओर से उन्हें श्रधांजलि....................सानु मार्गदर्शक.

सोमवार, 22 जून 2009

अति से इति

भारतीय क्रिकेट टीम का टी-२० से बाहर होना समस्त देशवासिओं के लिए दुखद था .इसके लिए सिर्फ़ बीसीसीआई जिम्मेदार है.जब किसी खेल में पैसा हावी हो जाए तो खेल खेल नहीं रहता .भारतीय टीम को क्रिकेट की अति ले डूबी.i.p.l.से थकी हारी टीम क्या प्रदर्शन करेगी.इस बात को धोनी ने ख़ुद स्वीकार किया.अब तो सुधर जाओ बीसीसीआई.

शुक्रवार, 1 मई 2009

जन्मदिवस

आज(१ मई)भारतीय सिनेमा जगत के शास्त्रीय गायक श्री मन्ना डे का जन्मदिवस है.उनके गाये गाने काफी प्रसिद्ध हुए जैसे-लागा चुनरी में दाग.......,जिंदगी कैसी है पहेली......,इक चतुर नार करके सिंगार....,चलत मुसाफिर ......मेरी ओर से जन्मदिवस पर मन्ना दा को शुभकामनाएं........................सानु मार्गदर्शक.

रविवार, 12 अप्रैल 2009

शुभकामनाएं

सभी देशवासियों को 'बैसाखी'पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं ................................सानु मार्गदर्शक.

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2009

दुखद समाचार

भारतीय सिनेमा जगत के महान निर्देशकों में एक श्री शक्ति सामंत जी हमारे बीच नही रहे .हिन्दी फिल्मों में 'हावडा ब्रिज 'से लेकर आराधना ,कटी पतंग'जैसी सुपरहिट फिल्में शक्तिदा के निर्देशन में बनी थीं .राजेश खन्ना को सुपरस्टार शक्तिदा की फिल्मों ने ही बनाया.उन्हें मेरी श्रधांजलि........................सानु मार्गदर्शक.

मंगलवार, 31 मार्च 2009

जन्मदिवस

आज(३१मार्च)सिखों के गुरु अंगद देव जी का जन्मदिवस है.उन्हें शत-शत नमन....................सानु मार्गदर्शक

सोमवार, 23 मार्च 2009

शहीदों की चिताओं पर.......

आज(२३ मार्च)शहीद दिवस पर देश पर अपनी जान न्योछावर करने वाले वीरों को नमन.भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरु जैसे महान सपूतों को देश का नमन.शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पे मरने वालों का यही बाकी निशां होगा...............................................सानु मार्गदर्शक

सोमवार, 9 मार्च 2009

जन्मदिवस

आज(९ मार्च)मशहूर तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्मदिवस है.मेरी ओर से संगीतमय शुभकामनाएं ....................................(सानु मार्गदर्शक)

शनिवार, 28 फ़रवरी 2009

जन्मदिवस

आज(२८ फर.)हिन्दी सिनेमा और टेलिविज़न के संगीतकार श्री रविन्द्र जैन जी का जन्मदिवस है.७०-८० के दशक की फिल्मो में उनका संगीत छा गया था .'राम तेरी गंगा मैली 'के संगीत को कौन भूल सकता है.टेलिविज़न पर 'रामायण' का संगीत बहुत प्रसिद्व हुआ .रविन्द्र जी ने कई गीतों को अपनी आवाज़ भी दी.उन्हें बहुत -बहुत शुभकामनाएं ................(सानु मार्गदर्शक)

सोमवार, 23 फ़रवरी 2009

शुभकामनाएं

आज महाशिवरात्रि पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं ...........(सानु मार्गदर्शक )

गुरुवार, 19 फ़रवरी 2009

जन्मदिवस

आज(१९ फर.)हमारे देश की दो महान हस्तियो का जन्मदिवस है.एक शिवाजी ,जो एक महान योद्धा थे और दूसरे स्वामी दयानंद जिन्होंने हिंदू समाज की कुरीतियो और अंधविश्वासों के खिलाफ आन्दोलन चलाया.............................................................(सानु मार्गदर्शक)

बुधवार, 18 फ़रवरी 2009

जन्मदिवस

आज(१८ फर.)हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्व संगीतकार खय्याम जी का जन्मदिवस है.*कभी -कभी मेरे दिल में.....*मैं पल दो पल का शायर हूँ.......*ये क्या जगह है दोस्तों.......जैसे गीतों/ग़ज़लों को खय्याम जी ने संगीत दिया.उन्हें सलाम ......................(सानु मार्गदर्शक)

शुक्रवार, 13 फ़रवरी 2009

जन्मदिवस

आज(१३ फर.)हम सबके प्रिय अभिनेता स्व.विनोद मेहरा का जन्मदिवस है.अपने छोटे से जीवनकाल में उन्होंने हिन्दी सिनेमा में अपने अभिनय की एक अच्छी छाप छोड़ी .परदे पर उनकी छवि अपने आप में एक पूर्ण अभिनेता को दर्शाती थी.(आप की आंखों में ......)जब भी ये गीत कानो में पड़ता है ,तुंरत विनोद मेहरा ही याद आते हैं.मेरी ओर से उन्हें श्रद्धान्जली........(सानु मार्गदर्शक)

जन्मदिवस

आज(१३ फर.)भारत कोकिला सरोजिनी नायडू का जन्मदिवस है.स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान उल्लेखनीय है.वे उत्तर प्रदेश की पहली महिला राज्यपाल बनीं.उनके जन्मदिवस पर उनको नमन................................................(सानु मार्गदर्शक)

बुधवार, 11 फ़रवरी 2009

२०-२० नहीं,पठान-पठान

एक रोमांचक मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को २०-२० क्रिकेट मैच में हरा दिया.जीत के हीरो रहे दो भाई युसुफ़ और इरफान पठान.दोनों ने मिलकर श्रीलंका से जीत छीन ली.यह मुकाबला २०-२० का नही 'पठान-पठान' का लग रहा था .टीम को शुभकामनायें...............................(सानु मार्गदर्शक)

मंगलवार, 10 फ़रवरी 2009

वाह उस्ताद!

मशहूर तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन ने प्रतिष्ठित ग्रेमी पुरस्कार जीत लिया है.मेरे जैसे करोड़ों संगीत प्रेमियों की ओर से उस्ताद जी को हार्दिक शुभकामनायें ..............................(सानु मार्गदर्शक)

रविवार, 8 फ़रवरी 2009

जन्मदिवस -ग़ज़ल सम्राट

आज(८फ़र.)ग़ज़ल सम्राट श्री जगजीत सिंह जी का जन्मदिवस है.जगजीत जी ने फिल्मी और गैर -फिल्मी सभी प्रकार कि गज़लें गाई हैं.कुछ मशहूर गज़लें हैं--तुम इतना जो मुस्कुरा......,तेरे खुशबू से भरे ख़त.....,वो काग़ज़ कि कश्ती.....,बड़ी नाज़ुक है ये मंजिल........जगजीत जी को जन्मदिवस कि शुभकामनाएं .................................(सानु मार्गदर्शक)

शनिवार, 31 जनवरी 2009

बसंत पंचमी

आज(३१ जन.)बसंत पंचमी है.आज विद्या की देवी सरस्वती जी के पूजन का विशेष महत्त्व है.आज के दिन लोग पीले रंग के वस्त्र धारण करते हैं या पीले रंग वाले खाद्य पदार्थ बनाते हैं.संगीत के उपासकों के लिए भी बड़ा शुभ दिन है..................................(सानु मार्गदर्शक)

बुधवार, 28 जनवरी 2009

जन्मदिवस

आज (२८ जन)भारत के दो वीर सिपाहियों का जन्म दिवस है.एक(लाला लाजपत राय) जो स्वतंत्रता से पूर्व दुश्मनों से लड़े और दूसरे(जन.के.एम्.करिअप्पा) जो स्वतंत्रता के बाद दुश्मनों से लड़े.धरती के इन वीर सपूतो को मेरा नमन................(सानु मार्गदर्शक)

राष्ट्रीय शोक

कल (२७ जन)भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री आर.वेंकटरमण का निधन हो गया.वे एक स्वतंत्रता सेनानी थे .उनके कार्यकाल में भारत में गठबंधन की राजनीति की शुरुआत हुई.मैं उनके निधन पर शोक व्यक्त करता हूँ....................................(सानु मार्गदर्शक)

रविवार, 25 जनवरी 2009

गणतंत्र दिवस

सभी भारतीयों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें .आइये इस अवसर पर शपथ लें कि हम सभी देश में शान्ति और व्यवस्था बनाये रखेंगे और देश को समृद्धि कि ओर ले जांयेंगे .जय हिंद...................................................(सानु मार्गदर्शक)

शुक्रवार, 23 जनवरी 2009

जन्मदिवस

आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का जन्मदिवस है.नेताजी देश के एक सच्चे सिपाही थे .लाखों भारतीयों के आदर्श हैं नेताजी.मेरी ओर से इस धरती के वीर योद्धा को सलाम....................(सानु मार्गदर्शक)

बुधवार, 21 जनवरी 2009

शुभकामनायें

श्री ब.हु.ओबामा को अमरीका के राष्ट्रपति का कार्यभार सँभालने पर हार्दिक शुभकामनाएं .हम उम्मीद करते हैं कि विश्व में शान्ति और समृद्धि के लिए ठोस कदम उठाए जायेंगे.हम सब कि शुभकामनाएं उनके साथ हैं......................................(सानु मार्गदर्शक)

शुक्रवार, 16 जनवरी 2009

जन्मदिवस

आज(१६ जन)को भारतीय फ़िल्म जगत के महान संगीतकार श्री ओ.पी .नैय्यर जी का जन्मदिवस है.ओ.पी.जी को उनके संगीत के एक अलग अंदाज़ यानी घोडो की टापों की आवाज़ से पहचाना जा सकता है.यूँ तो हमने लाख.......,इशारो इशारो में दिल लेने वाले....जैसे कई गाने आज भी गाये बजाये जाते हैं.ओ.पी.जी को सभी संगीत प्रेमियों की ओर से शुभकामनायें.....(सानु मार्गदर्शक )

गुरुवार, 15 जनवरी 2009

आज सेना दिवस

आज(१५ जन.)सेना दिवस है.सभी सैन्य कर्मियों को हार्दिक शुभकामनायें.देश के उन सभी वीर सैनिकों को नमन जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी.हमे गर्व है हमारी सेना पर.जय भारत ........................................(सानु मार्गदर्शक )

मंगलवार, 13 जनवरी 2009

शुभकामनाएं

सभी देशवासियों को लोहडी ,मकर सक्रांति ,पोंगल और बिहु पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.सभी देशवासी सुखी और समृद्ध हों....................................................(सानु मार्गदर्शक )

जन्मदिवस

आज (१३ जन)संतूरवादक पं.शिवकुमार शर्मा का जन्मदिवस है.उन्होंने पारंपरिक कश्मीरी वाद्य यंत्र संतूर को सारे विश्व में प्रसिद्ध किया.उन्होंने कई फिल्मों में संगीत भी दिया है.उन्हें हम संगीत प्रेमियों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं ...................................(सानु मार्गदर्शक)

सोमवार, 12 जनवरी 2009

वाह!उस्ताद

भारतीय संगीतकार ए.आर.रहमान ने प्रतिष्ठित 'गोल्डन ग्लोब अवार्ड'जीत लिया है.सभी देशवासियों की ओर से उन्हें और उनके सभी साथियों को हार्दिक शुभकामनायें .................(सानु मार्गदर्शक )

जन्मदिवस

आज स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस है.कैसे एक युवक नरेन्द्र नाथ स्वामी विवेकानंद बना,ये सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है.उनके जन्मदिवस पर उन्हें शत-शत नमन............(सानु मार्गदर्शक )

शनिवार, 10 जनवरी 2009

हिन्दी दिवस

आज हिन्दी दिवस है.हिन्दी करोडो लोगों की भाषा है.हिन्दी भाषी आज विश्व
में लगभग हर देश में मिल जाते हैं.सभी हिन्दी भाषा का प्रयोग करने वालो को शुभकामनायें .हिन्दी के प्रसार के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए ........(सानुगाइड)

janmdiwas

आज भारतीय सिनेमा जगत के एक और गायक यसुदास जी का जन्मदिवस है.उन्होंने कई भाषाओँ में गीत गाये हैं,जैसे हिन्दी,मलयालम,तमिल,तेलुगु,कन्नड़,बांग्ला इत्यादि.हिन्दी में कई गीत बहुत प्रसिद्ध हैं जैसे-जब दीप जले आना....,गैर फिल्मी गीत जैसे-प्रकृति के कण-कण में संगीत.....येसुदास जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुबकामनाएं । (सानुगाइड)

शुक्रवार, 9 जनवरी 2009

भारत की है कहानी.....

आज(०९ जनवरी )महेंद्र कपूर जी के जन्मदिवस पर मेरे जैसे करोडो संगीत प्रेमियों की ओर से उनके परिवार और सभी चाहने वालों को हार्दिक शुभकामनायें .गुरूजी आज हमारे बीच नहीं हैं,परन्तु फ़िर भी उनके गीत हमारे साथ सदा रहेंगे.उनके गाये गीत जैसे -नीले गगन के तले...,न मुह छुपा के जियो....,मेरे देश की धरती...,किसी पत्थर की मूरत से... या फ़िर टेलिविज़न पर इतिहास रचने वाले 'महाभारत'का शीर्षक-भारत की है कहानी.....जब भी सुनाई पड़ते हैं तो सभी के दिमाग में सिर्फ़ एक व्यक्ति आता है-महेंद्र कपूर..................................................सानु मार्गदर्शक