आज गुरु नानक देवजी की जयंती के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
गुरु नानक ने अपने उपदेशों के द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों और बुराइयों को दूर किया। गुरूजी ने कहा -
'अवल अल्ला नूर उपाया,कुदरत दे सब बन्दे
एक नूर ते सब जग उपजिया ,कौन भले कौन मन्दे'
इसी विचार को लेकर गुरूजी ने 'लंगर'की शुरुआत की । इसमें लोगों को उनके रंग,जाति और धर्म में भेदभाव के बिना एकसाथ एक स्थान पर भोजन कराया जाता है। गुरूजी ने कहा की मानव से उसकी जाति ना पूछो,जब व्यक्ति ईश्वर के पास जायेगा तो वहां उसकी जाति नहीं पूछी जाएगी,सिर्फ कर्म देखे जायेंगे। .............................................................सानु मार्गदर्शक।
गुरु नानक ने अपने उपदेशों के द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों और बुराइयों को दूर किया। गुरूजी ने कहा -
'अवल अल्ला नूर उपाया,कुदरत दे सब बन्दे
एक नूर ते सब जग उपजिया ,कौन भले कौन मन्दे'
इसी विचार को लेकर गुरूजी ने 'लंगर'की शुरुआत की । इसमें लोगों को उनके रंग,जाति और धर्म में भेदभाव के बिना एकसाथ एक स्थान पर भोजन कराया जाता है। गुरूजी ने कहा की मानव से उसकी जाति ना पूछो,जब व्यक्ति ईश्वर के पास जायेगा तो वहां उसकी जाति नहीं पूछी जाएगी,सिर्फ कर्म देखे जायेंगे। .............................................................सानु मार्गदर्शक।
*************************************
शुभकामनाओं सहित
'nazzara'
(www.nazzara.com)
गुरु नानक देवजी की जयंती के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं...
जवाब देंहटाएंलंगर की शुरुवात के पीछे के पावन विचार से परिचित कराती सार्थक पोस्ट!
जवाब देंहटाएं