सोमवार, 11 जनवरी 2010
चीन की सीनाजोरी...
पिछले कई दशकों से चीन भारतीय भूमि पर अतिक्रमण कर रहा है.एक तो चोरी(जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में अवैध कब्ज़ा)ऊपर से सीनाजोरी(धीरे -धीरे भारत के और इलाकों में अतिक्रमण).चीन की इस दादागिरी से भारत सरकार को तुरंत निपटना होगा.सिर्फ वादों से नहीं,ठोस कदम उठाने होंगे.अब तक की सभी सरकारें इस मामले में असफल रही हैं.जम्मू-कश्मीर,सिक्किम,अरुणाचल प्रदेश,नागालैंड,मणिपुर,मिजोरम,त्रिपुरा और मेघालय में सीमावर्ती क्षेत्रो में बुनियादी सुविधाएँ बहुत मज़बूत बनानी होंगी.आज के समय में विकास से इन क्षेत्रो को दूर रखना काफी खतरनाक साबित हो सकता है.हमे इस चीन से ही सबक लेना चाहिए जो तिब्बत पर अपना अधिपत्ये बनाये रखने के लिए वहां विकास कार्य करवा रहा है.वहां की परिस्थितियां हमसे अधिक कठिन हैं.......जागो भारत सरकार,जागो................................................सानु मार्गदर्शक.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें