गुरुवार, 30 सितंबर 2010

असली नकली

आज हिंदी सिने जगत के महान निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी का जन्मदिवस है। ऋषिदा ने सामाजिक मूल्यों पर आधारित साफ़-सुथरी फ़िल्में बनाई। *अनुराधा,असली-नकली,अनुपमा,आशीर्वाद,सत्यकाम,गुड्डी,बावर्ची,मिली,चुपके-चुपके,खूबसूरत,बेमिसाल और नमक हराम जैसी फ़िल्में ऋषिदा की देन थीं। ऋषिदा की उपलब्धियों के लिए उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया गया। ऋषिदा को श्रद्धांजलि ...................................................सानु मार्गदर्शक
*******************************************************************
श्रद्धांजलि
'nazzara' की ओर से
www.nazzara.com

मंगलवार, 28 सितंबर 2010

सूरमा


आज देश के सच्चे सिपाही शहीद भगत सिंह का जन्मदिवस है। ऐसे क्रन्तिकारी बरसों में जन्म लेते हैं। भगत सिंह की प्रेरणा से लाखों नौजवान भारत की स्वाधीनता को समर्पित हो गए थे।राष्ट्र उनकी कुर्बानी का सदा ऋणी रहेगा । शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि................................सानु मार्गदर्शक।

****************************************************************

nazzara की ओर से श्रद्धांजलि

www.nazzara.com

मैं तो कब से खड़ी इस पार.....



आज भारत का मान कही जाने वाली सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर का जन्मदिवस है। लता जी के 50के दशक के गाये गीत और आज के गाये गीत सभी कर्णप्रिय हैं जैसे-'मैं तो कब से खड़ी इस पार.......,'प्यार किया तो डरना क्या......,'अजीब दास्ताँ है ये..........,'ऐ मेरे वतन के लोगों.............,'आज फिर जीने की तमन्ना है........,'तू जहाँ -जहाँ चलेगा..............,'रंगीला रे...........,'यारा सिली सिली.........,'जिया जले..... आदि। लता जी को हार्दिक शुभकामनाएं.............................सानु मार्गदर्शक।


*********************************************************


शुभकामनाओं सहित
'nazzara'
www.nazzara.com

सोमवार, 27 सितंबर 2010

किसी पत्थर की मूरत से.....


आज भारतीय सिने जगत के महान गायक महेंद्र कपूर जी की पुण्यतिथि है। महेंद्र जी ऊंचे स्वरों के राजा थे। उन्होंने देशभक्ति के अनेको गीत गाये.उन्होंने हिंदी के अलावा पंजाबी भाषा में भी गीत गाये। कुछ गीत जो आज भी गूंजते हैं-मेरे देश की धरती......,दुल्हन चली......,नीले गगन के तले......,किसी पत्थर की मूरत से.............,लाखों हैं यहाँ दिल वाले..........,दिल की ये आरज़ू थी कोई.......आदि । टेलीविजन के सबसे प्रसिद्व धारावाहिक 'महाभारत'की शुरुआत महेंद्र जी के गाने -भारत की है कहानी,सदियों से भी पुरानी.... से ही होती थी।
महेंद्र कपूर जी को मेरी श्रद्धांजलि......................................सानु मार्गदर्शक।
****************************************************************
विश्व पर्यटन दिवस
www.nazzara.com पर आयें और भारत देखें.

रविवार, 26 सितंबर 2010

संयोग


आज (26 सित.)भारतीय सिनेमा जगत के इतिहास में अजब संयोग वाला है। आज सदाबहार अभिनेता देव आनंद का जन्मदिवस है और परदे पर उनको आवाज़ देने वाले एक अलग आवाज़ के मालिक गायक,संगीतकार हेमंत कुमार की पुण्यतिथि है। हेमंत दा के गाये कई गाने बहुत प्रसिद्व हुए जैसे-है अपना दिल तो आवारा....,ये रात ये चांदनी फिर कहाँ......,जाने वो कैसे लोग थे जिनको........,न तुम हमे जानो....,आओ बच्चों तुम्हे दिखाएँ ....आदि।
हेमंत दा को श्रधांजलि और देव आनंद को जन्मदिवस की शुभकामनाएं.............................सानु मार्गदर्शक.

रविवार, 19 सितंबर 2010

मेरीकॉम

भारतीय मुक्केबाज एम.सी.मेरीकॉम को विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता जीतने पर ढेरों शुभकामनाएं। मेरीकॉम एक महिला होने के साथ-साथ दो बच्चों की माँ भी हैं। उन्हें विश्व विजेता बनने पर बधाई..............................सानु मार्गदर्शक
___________________________________________________
शुभकामनाओं सहित
nazzara
www.nazzara.com

शनिवार, 11 सितंबर 2010

शुभकामना और मुबारकबाद




सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद।








__________________________________________________


शुभकामनाओं सहित


गुरुवार, 2 सितंबर 2010

कर्म किए जा.........


जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर समस्त कृष्णभक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं।

श्री कृष्ण ने कहा था -कर्म किए जा और उसके फल की चिंता मत कर। यह उनका मानव जाति के लिए एक सार्थक सन्देश था। ........................................................सानु मार्गदर्शक।
__________________________________
शुभकामनाओं सहित
www.nazzara.com