रविवार, 17 अक्तूबर 2010

दशहरा


दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। राम ने रावण को मारकर विजय प्राप्त की थी। आज के ही दिन दुर्गा पूजा के बाद देवी की मूर्तियों को नदियों में प्रवाहित किया जाता है। समस्त देशवासिओं को दशहरा और विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। ..............सानु मार्गदर्शक।

________________________________________________

शुभकामनाओं सहित

'nazzara'

आइये भारत देखें nazzara के साथ

__________________________________________________

2 टिप्‍पणियां:

  1. आप सब को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीकात्मक त्योहार दशहरा की शुभकामनाएं.
    आज आवश्यकता है , आम इंसान को ज्ञान की, जिस से वो; झाड़-फूँक, जादू टोना ,तंत्र-मंत्र, और भूतप्रेत जैसे अन्धविश्वास से भी बाहर आ सके. तभी बुराई पे अच्छाई की विजय संभव है.

    जवाब देंहटाएं
  2. विजय-दशमी पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

    सादर

    समीर लाल

    जवाब देंहटाएं