मंगलवार, 17 मई 2011

बुद्धम शरणम् गच्छामि




आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर समस्त अनुयाइयों को शुभकामनाएं। राजकुमार सिद्दार्थ ने अल्पायु में ही राजसी ठाट त्याग कर अपने कुछ प्रश्नों जैसे जन्म,वृद्धावस्था और मृत्यु के उत्तरों की खोज में निकल पड़ेऔर वर्षों तपस्या की। पीपल के वृक्ष के नीचे उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ और गौतम बुद्ध कहलाय। आज समस्त विश्व में बोद्ध धर्म को मानने वाले करोडो की संख्या में हैं।



आज ही ग़ज़ल गायक पंकज उधास जी का जन्मदिवस है। पंकज जी ने कई फिल्मों के लिए भी गीत गाये हैं जिनमे फिल्म 'नाम' का 'चिठ्ठी आई है....' बहुत प्रसिद्व हुआ। पंकज जी को शुभकामनाएं......................सानु मार्गदर्शक।

_________________

'nazzara' की ओर से शुभकामनाएं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें