सोमवार, 28 फ़रवरी 2011

सुन साहिबा सुन प्यार की धुन...

आज संगीतकार रविन्द्र जैन जी का जन्मदिवस है। रविन्द्र जी का जन्म राजस्थान के बाँसवाड़ा में हुआ था।रविन्द्र जी ने हिंदी के अलावा हरयाणवी,पंजाबी,भोजपुरी ,बांग्ला,मलयालम और तेलुगु फिल्मों में संगीत दिया। टीवी के प्रसिद्व धारवाहिक 'रामायण 'में भी इनका संगीत है। हिंदी फिल्मों के उनके कई गीत बहुत प्रसिद्व हैं जैसे-अंखियों के झरोखे से...........,कई दिन से मुझे...,गोरी तेरा गाँव बड़ा प्यारा.........,जब दीप जले आना.......,राम तेरी गंगा मैली हो गयी.......,सुन साहिबा सुन.प्यार की धुन..........,देर ना हो जाये कहीं देर ना......आदि।
रविन्द्र जी को शुभकामनाएं ...........................सनुमार्ग्दर्शक।
$$$$$$$$$$$$$$$$$$
'nazzara' की ओर से शुभकामनाएं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें