आज हिंदी फिल्मों के निर्माता निर्देशक जे.ओम प्रकाश का जन्मदिवस है। इनकी फिल्मों के नाम 'ए'से आरम्भ होते थे जैसे- आशा,अपनापन,आया सावन झूमके,आप की कसम,आदमी खिलौना है.,अग्नि,आई मिलन की बेला,अर्पण,आपके साथ,आंधी आदि।
पिछले दिनों(१६ जन.)प्रसिद्व संगीतकार ओ.पी.नय्यर जी का जन्मदिवस था। ओ.पी.जी अपने गानों में घोड़ों की टापों का बखूबी प्रयोग करते थे। बंदा परवर थाम लो जिगर ............. ,कजरा मुहब्बत वाला.......,ये चाँद सा रोशन चेहरा. ...,इशारों इशारों में दिल लेने वाले.............,आदि उनके कभी ना भुलाये जाने वाले गाने हैं।
ओ. पी.जी को श्रद्धांजलि..........................सानु मार्गदर्शक।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें