रविवार, 15 मई 2011

सर जो तेरा चकराए

आज सिनेमा जगत के प्रसिद्व हास्य कलाकार जॉनी वॉकर का जन्मदिवस है। उनका असली नाम बदरुद्दीन ज़मालुद्दीन काजी था। जॉनी मुंबई की बेस्ट बस में कंडक्टर थे जहाँ बलराज साहनी ने उनकी प्रतिभा को पहचाना।
उसके बाद तो जॉनी के अभिनी की गाडी चल पड़ी। उनकी प्रसिद्व फिल्मों में -बाज़ी ,मि.एंड मिसेस ५५,सी.आई.डी.,प्यासा,मुग़ल-ऐ -आज़म,मेरे महबूब,आनंद,शान और चाची ४२० आदि प्रमुख हैं। जॉनी वॉकर जी को श्रद्धांजलि ।




आज ही अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का भी जन्मदिवस है। अबोध से शुरू इनकी फ़िल्मी यात्रा में अन्य प्रसिद्व फिल्मे हैं-दयावान,तेजाब,राम लखन,परिंदा,दिल,साजन,बेटा,देवदास आदि। माधुरी जी को शुभकामनाएं................सानु मार्गदर्शक ।




_________________________




'nazZara' ki ओर से श्रद्धांजलि और शुभकामनाएं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें