रविवार, 1 मई 2011

दो का दम




आज भारतीय सिनेमा जगत के दो महान स्तंभों का जन्मदिवस है। पहले बलराज साहनी ,जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से फिल्म जगत में एक पहचान बनाई और दूसरे मन्ना डे ,जिन्होंने बलराज साहनी सहित कई अभिनेताओं को अपनी आवाज़ दी।




बलराज साहनी ने कई फिल्मों में काम किया जैसे-दो बीघा ज़मीन सीमा,परदेसी,भाभी ,गरम हवा,काबुलीवाला,हकीकत,वक़्त,हमराज़,हँसते ज़ख्म आदि ।




मन्ना दा के प्रसिद्व गीतों में हैं-बाबू समझो इशारे ...,इक चतुर नार........,ये इश्क इश्क है...........,ये रात भीगी भीगी...,प्यार हुआ इकरार हुआ.....,तू छुपी है कहाँ...,जिंदगी का सफ़र.....आदि




बलराज साहनी जी को श्रद्धांजलि और मन्ना दा को शुभकामनाएं........................................सानु मार्गदर्शक।




_______________________




nazzara की ओर से श्रद्धांजलि और शुभकामनाएं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें