रविवार, 31 अक्तूबर 2010

लेना होगा जनम हमें ......

आज हिंदी और बांग्ला फिल्मों के महान संगीतकार सचिन देव बर्मन की पुण्यतिथि है। सचिनदा ने मुनीमजी,काग़ज़ के फूल,ज्वेल थीफ,गाइड ,मिली,चुपके चुपके,आराधना ,प्रेम पुजारी जैसी अनगिनत फिल्मो को संगीतबद्ध किया। सचिन दा ने कई गाने भी गाये जैसे-सफल होगी तेरी आराधना...,मेरे साजन हैं उस पार....आदि।
सचिन दा को श्रद्धांजलि ....................................................सानु मार्गदर्शक।
* * * * * *
श्रद्धांजलि
nazzara की ओर से

शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2010

सरकार जागे ......

आजकल दीपावली के अवसर पर मिष्ठानो की दुकानों में बिक्री बढ गयी है। प्रतिदिन समाचार पत्रों और विभिन्न टीवी चैनलों में मिलावटी खोये से बने मिष्ठानो के बारे में सनसनीखेज ख़बरें दी जा रही हैं। इनमे बताया जा रहा है कि खोये में मिलावट कैसे पता लगायें। क्या कभी इन समाचार पत्रों और चैनलों नें ये सोचा है कि एक आम ग्राहक किसी मिष्ठान भंडार से किसी मिष्ठान को कैसे जाँचे। ऐसे तो कोई भी मिष्ठान नहीं खरीद पायेगा।
इस मामले में सरकार को जागना चाहिए।मिलावट खोरी के लिए कड़े कानून बनाने चाहियें। आम लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ के लिए मिलावट करने वालों और मिलावटी वस्तुएं बेचने वालों को उम्रकैद का प्रावधान होना चाहिए। जैसे सोने और चांदी का प्रमाणन अथवा मसालों आदि को एगमार्क सरकार करती है उसी प्रकार मिष्ठानो का भी होना चाहिए। समय समय पर विभिन्न मिष्ठानो के नमूने एकत्र करके उनकी जांच करनी चाहिए। लेकिन अफ़सोस विभिन्न जांच अधिकारी अपने कार्य में नहीं वरन भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। ऐसे में मिलावटखोरों को बढावा मिलता है। सरकार कहती है -'जागो ग्राहक जागो' लेकिन हम कहते हैं -'जागो सरकार जागो'

रविवार, 24 अक्तूबर 2010

सही निर्णय

देश में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करने वाले संघ लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के प्रारूप में परिवर्तन किया है। ये परिवर्तन बहुत पहले हो जाने चाहिए थे। इसमें अब केवल दो परीक्षा होगी। जिसमे परीक्षार्थी का सामान्य ज्ञान,भाषा की जानकारी के अतिरिक्त विभिन्न समस्याओं से निबटने की उसकी क्षमता का भी आकलन होगा। देश में किसी भी नियुक्ति परीक्षा में उसका विषय उस पद के कार्य से अवश्य सम्बंधित होना चाहिए । ये जरुरी नहीं कि किसी परीक्षार्थी के शेक्षणिक योग्यता में उच्चतम अंक हैं तो वह किसी पद के लिए उपयुक्त पात्र होगा। ये परिवर्तन देश के सभी राज्यों की नियुक्ति परीक्षाओं में होना चाहिए। .........................सानु मार्गदर्शक
________________________________________________
शुभकामना सहित
'nazzara'

रविवार, 17 अक्तूबर 2010

दशहरा


दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। राम ने रावण को मारकर विजय प्राप्त की थी। आज के ही दिन दुर्गा पूजा के बाद देवी की मूर्तियों को नदियों में प्रवाहित किया जाता है। समस्त देशवासिओं को दशहरा और विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। ..............सानु मार्गदर्शक।

________________________________________________

शुभकामनाओं सहित

'nazzara'

आइये भारत देखें nazzara के साथ

__________________________________________________

बुधवार, 13 अक्तूबर 2010

दुखद संयोग


आज हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता दादा मुनि अशोक कुमार का जन्म दिवस है। अशोक कुमार ने 'जीवन नैया(1936)से अपना सफ़र शुरू किया था। उनकी यादगार फिल्मे हैं-महल(1949),दीदार(1951),हावड़ा ब्रिज(1958),चलती का नाम गाडी(1958),मेरी सूरत तेरी आँखें(1963),ज्वेल थीफ(1967),छोटी सी बात(1975),शौक़ीन(1982) आदि । अशोक कुमार का अपना एक अलग अंदाज़ था।

आज के ही दिन सन 1987 में उनके छोटे भाई गायक,अभिनेता,संगीतकार,निर्माता और निर्देशक किशोर कुमार इस दुनिया को अलविदा कह गए।उस दिन से अशोक कुमार ने कभी अपना जन्मदिवस नहीं मनाया। मेरी ओर से अशोक कुमार और किशोर कुमार को श्रद्धांजलि ......................सानु मार्गदर्शक।

*******************************************************

'nazzara'की ओर से श्रद्धांजलि.

मंगलवार, 12 अक्तूबर 2010

तीन देवियाँ

कल राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिलाओं ने इतिहास रचा। चक्का फेंक प्रतियोगिता में दांव पर लगे सभी पदक भारतीय खिलाडियों ने अपनी झोली में डाले। स्वर्ण पदक मिला कृष्णा पूनिया को,रजत मिला हरवंत कौर को और कांस्य पदक मिला सीमा अंतिल को। स्वर्ण पदक एथलेटिक्स में सन 1958 के बाद अब जाकर 2010 में मिला। भारतीय महिलाएं किसी से कम नहीं ये इन्होने दिखा दिया। तीनो को मेरी शुभकामनाएं...................सानु मार्गदर्शक।
**********************************************
शुभकामनाओं सहित
'nazzara'
आइये भारत देखें 'nazzara'के साथ

शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2010

नवरात्र

समस्त देशवासिओं को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं। आज से नौ दिनों तक व्रत अनुष्ठान किए जाते हैं। अष्टमी अथवा नवमी तिथि को कन्या पूजन के उपरांत व्रत उपवास खोले जाते हैं। उत्तर भारत ,गुजरात आदि में नवरात्र के दौरान उत्सव का वातावरण रहता है। बंगाल और असम में दुर्गा -पूजा की धूम रहती है। ..........सानु मार्गदर्शक।
********************************************
शुभकामनाएं
'nazzara' की ओर से
www.nazzara.com

वायु क्षेत्र रक्षक


भारतीय वायु सेना की वर्षगांठ के अवसर पर समस्त वायुसैनिकों ,अधिकारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं। भारतीय वायु सेना देश के वायु क्षेत्र की रक्षक है। हमे गर्व है अपनी वायुसेना पर..................................सानु मार्गदर्शक
************************
शुभकामनाओं सहित
'nazzara'
www.nazzara.com

रविवार, 3 अक्तूबर 2010

तौबा इन नेताओं से

इलाहबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ द्वारा अयोध्या के राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में अब जाकर निर्णय लिया गया है। इसके अनुसार विवादित स्थल का एक भाग निर्मोही अखाड़े को,एक भाग रामलला विराजमान(या उनके प्रतिनिधियों )को तथा एक भाग सुन्नी वक्फ बोर्ड को दिया जायेगा। सभी सम्बंधित पक्षों के पास अभी उच्चतम न्यायालय में अपील का अवसर है,यदि वे इस निर्णय से संतुष्ट नहीं हों। आम भारतीयों चाहे वे हिन्दू हों या मुस्लिम सभी ने इस निर्णय का स्वागत किया है। जो इस निर्णय से खुश नहीं हैं वे उच्चतम न्यायालय में जाने की बात कर रहे हैं।
लेकिन जनाधार खो चुके कुछ नेता जैसे मुलायम सिंह और रामविलास पासवान तथा इमाम बुखारी देश की जनता को भड़काने का काम कर रहे हैं।
सभी भारतीयों से अनुरोध है की इन देश तोड़ने वालों की बातों में न आयें,देश में शांति और आपसी भाईचारा बनाये रखें,अपने अपने कार्यों में व्यस्त रहें ,अपने और देश की खुशहाली में हाथ बटाएं। ध्यान रहे ये निर्णय अंतिम नहीं है,अभी दोनों पक्ष उच्चतम न्यायालय में अपील करेंगे।................................राष्ट्र हित में......................सानु मार्गदर्शक.

शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2010

वहां कौन है तेरा...

आज हिंदी और बांग्ला फिल्मो के महान संगीतकार सचिन देव बर्मन का जन्मदिवस है। *मशाल,टेक्सी ड्राईवर,मुनीमजी,पेइंग गेस्ट,काला पानी,प्यासा,काग़ज़ के फूल,देवदास,जाल,गाइड ,चलती का नाम गाडी,प्रेम पुजारी,आराधना,चुपके-चुपके,मिली जैसी अनगिनत फिल्मो का संगीत सचिनदा की देन था। सचिन दा ने कुछ गाने भी गाये जैसे-'मेरे साजन हैं उस पार.....',वहां कौन है तेरा,मुसाफिर..........',सफल होगी तेरी आराधना......'.सचिन दा को श्रद्धांजलि................................सानु मार्गदर्शक।
***********************************************************
श्रद्धांजलि
'nazzara'की ओर से
www.nazzara.com