राजस्थान में गुर्जर समुदाय के लोगों ने रेल पटरियों पर बाधा खड़ी करके जो क्षति पहुंचाई है,उसकी पूर्ति कौन करेगा?भारत जैसे लोकतंत्र में लोगो को उनके आवागमन से वंचित किया जा रहा है। यदि कोई आपात स्थिति में है(बीमारी,दुर्घटना आदि)तो उसका तो अस्पताल पहुंचना ही असंभव है। ऐसे में सरकार कहाँ सोई है?कहाँ है पुलिस प्रशासन?राष्ट्र को रोजाना करोडो रूपए की हानि हो रही है। इन लोगों ने कुछ जगह दूध को सडकों पर बिखराकर प्रदर्शन किया। यदि यही दूध असमर्थ बच्चों को पिलाया जाता तो कितना पुण्य मिलता।
अब सोचने का नहीं बल्कि करने का समय आ गया है। इस देश में जाति आधारित आरक्षण समाप्त कर देना चाहिए। आरक्षण यदि हो तो केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए। तभी आरक्षण का सही न्याय होगा। माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी इस पर टिप्पणी की है कि जाति प्रथा को समाप्त कर देना चाहिए । सच तो ये है की देश के ये कथित नेता नहीं चाहते ,नहीं तो संसद में कानून पास करवाना कोई बड़ी बात नहीं है। अब देश के शिक्षित युवा वर्ग को आगे आकर इस आवाज़ को उठाना होगा। .............................................सानु मार्गदर्शक।
मंगलवार, 28 दिसंबर 2010
सोमवार, 27 दिसंबर 2010
ये ना थी हमारी किस्मत......
आज मिर्ज़ा असद -उल्लाह -खान यानि मिर्ज़ा ग़ालिब का जन्मदिवस है। मिर्ज़ा ग़ालिब ब्रिटिश कालीन भारत के उर्दू और फारसी के महान शायर थे। वह बहादुरशाह ज़फर के दरबारी शायर थे। मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी बहुत पसंद की जाती थी।आज भी उनकी लिखी ग़ज़लें बहुत से गायक गाते और श्रोता मंत्रमुग्ध होकर सुनते हैं।
'दिले नादां तुझे हुआ क्या है......' , 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी के हर ख्वाइश पे........' , 'ये ना थी हमारी किस्मत.......'ग़ालिब की कलम से निकली प्रसिद्व ग़ज़लें हैं...............................सानु मार्गदर्शक
'दिले नादां तुझे हुआ क्या है......' , 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी के हर ख्वाइश पे........' , 'ये ना थी हमारी किस्मत.......'ग़ालिब की कलम से निकली प्रसिद्व ग़ज़लें हैं...............................सानु मार्गदर्शक
***********************
'nazzara'की ओर से श्रद्धांजलि
शनिवार, 25 दिसंबर 2010
क्रिसमस की शुभकामनाएं
आज समस्त देशवासिओं को क्रिसमस की शुभकामनाएं। आप सभी का आने वाला समय खुशियों और समृद्धि से भरपूर हो।
आज ही स्वतंत्रता सेनानी पं.मदन मोहन मालवीय का जन्मदिवस है।
मालवीय जी ने काशी विश्वविध्यालय की स्थापना की। आज ही हिंदी फिल्मो के संगीतकार नौशाद जी का भी जन्मदिवस है ।
नौशाद जी ने कई हिंदी फिल्मों में संगीत दिया जैसे-दीदार ,अनमोल घडी,बैजू बावरा,मुग़ल-ऐ-आज़म,मदर इंडिया,पाकीज़ा आदि।
.उन्हें श्रद्धांजलि ....................सानु मार्गदर्शक
आज ही स्वतंत्रता सेनानी पं.मदन मोहन मालवीय का जन्मदिवस है।
मालवीय जी ने काशी विश्वविध्यालय की स्थापना की। आज ही हिंदी फिल्मो के संगीतकार नौशाद जी का भी जन्मदिवस है ।
नौशाद जी ने कई हिंदी फिल्मों में संगीत दिया जैसे-दीदार ,अनमोल घडी,बैजू बावरा,मुग़ल-ऐ-आज़म,मदर इंडिया,पाकीज़ा आदि।
.उन्हें श्रद्धांजलि ....................सानु मार्गदर्शक
* * * * * * *
'nazzara'की ओर से क्रिसमस की शुभकामनाएं
मालवीय जी और नौशाद जी को श्रद्धांजलि.
शुक्रवार, 24 दिसंबर 2010
दुनिया कहती 'हैप्पी बर्डे टू यू '
आज फिल्म जगत की मधुर आवाज़ मोहम्मद रफ़ी जी का जन्मदिवस है। रफ़ी जी का जन्म अमृतसर के निकट सुल्तानपुर लोधी में हुआ था। रफ़ी जी ने हिंदी ,पंजाबी आदि कई भाषाओँ में गीत गाये। रफ़ी जी के गीत आज भी अमर हैं जैसे-ओ दुनिया के रखवाले......,सर जो तेरा चकराए.......,क्या से क्या हो गया......,तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे............,हम भी अगर बच्चे होते.........,दर्दे दिल दर्दे जिगर......आदि।
रफ़ी जी को श्रद्धांजलि..................................सानु मार्गदर्शक।
***********************
'nazzara'की ओर से
बुधवार, 8 दिसंबर 2010
चुपके-चुपके
आज (८ दिस.)हिंदी सिनेमा जगत के सदाबहार अभिनेता धर्मेन्द्र और चुलबुली अभिनेत्री शर्मिला टैगोर का जन्मदिवस है.फिल्म 'चुपके चुपके'में दोनों कलाकार साथ थे। धर्मेन्द्र का हँसाने वाला ड्राईवर का किरदार और शरारती साली के किरदार में शर्मिला खूब जमे थे। धर्मेन्द्र ने हिंदी और पंजाबी फिल्मो में काम किया है।
शर्मिला ने हिंदी और बांग्ला फिल्मो में काम किया है। धर्मेन्द्र की हेमा मालिनी के साथ कई फिल्मे की। दूसरी और शर्मिला की राजेश खन्ना के साथ जोड़ी प्रसिद्व रही। प्रसिद्व किरदार 'शोले के वीरू' धर्मेन्द्र ने और 'अमर प्रेम की पुष्पा' शर्मिला टैगोर ने निभाए। दोनों कलाकारों को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं................................सानु मार्गदर्शक.
शर्मिला ने हिंदी और बांग्ला फिल्मो में काम किया है। धर्मेन्द्र की हेमा मालिनी के साथ कई फिल्मे की। दूसरी और शर्मिला की राजेश खन्ना के साथ जोड़ी प्रसिद्व रही। प्रसिद्व किरदार 'शोले के वीरू' धर्मेन्द्र ने और 'अमर प्रेम की पुष्पा' शर्मिला टैगोर ने निभाए। दोनों कलाकारों को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं................................सानु मार्गदर्शक.
शुक्रवार, 3 दिसंबर 2010
सच क्या है?
आजकल समस्त विश्व में एक ही चर्चा है-वीकिलीक्स । प्रतिदिन विभिन्न देशो के बारे में कुछ ना कुछ खुलासा हो रहा है। अमेरिका ने तो विकिलीक्स के मुखिया के गिरफ़्तारी वारंट जारी करवा दिए हैं। इन खुलासों से सभी सम्बंधित देशों की राजनीति में तूफ़ान आ गया है। अमेरिका की असली नीति या फिर पाकिस्तानी में तख्तापलट या राष्ट्रपति का परिवारवाद को बढावा ,दिन -प्रतिदिन नई परते खुलती जा रही हैं। हम तो समझे थे की हम ही सबसे भ्रष्ट और मौकापरस्त हैं लेकिन यहाँ तो सब नंगे हैं।
दूसरी ओर उत्तर और दक्षिण कोरिया युद्ध के अंदेशे लगाये जा रहे हैं। इसमें पीछे से अमेरिका ,रूस और चीन चिंगारी भड़का रहे हैं।
दूसरी ओर उत्तर और दक्षिण कोरिया युद्ध के अंदेशे लगाये जा रहे हैं। इसमें पीछे से अमेरिका ,रूस और चीन चिंगारी भड़का रहे हैं।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)