शुक्रवार, 25 जनवरी 2013

सभी भारतीयों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें .आइये इस अवसर पर शपथ लें कि हम सभी देश में शान्ति और व्यवस्था बनाये रखेंगे और देश को समृद्धि कि ओर ले जांयेंगे .जय हिंद...................................................(सानु मार्गदर्शक)

सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद।




सानु मार्गदर्शक 

सोमवार, 20 अगस्त 2012

id mubarak




सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद।








__________________________________________________


शुभकामनाओं सहित


सोमवार, 23 जनवरी 2012

जन्मदिवस

आज भारत के महान नेता,एक सच्चे सिपाही सुभाष चन्द्र बोस का जन्मदिवस है। उन्हें शत शत नमन............सानु मार्गदर्शक।
******************

गुरुवार, 16 जून 2011

ना तुम हमे जानो...

आज हिंदी और बांग्ला फिल्मो के गायक और संगीतकार हेमंत कुमार जी का जन्मदिवस है। हेमंत दा ने मराठी और भोजपुरी फिल्मो के लिए भी गीत गाये हैं। हेमंत दा की अपनी एक अलग आवाज़ थी। उनके प्रसिद्व गीतों में हैं-ना ये चाँद होगा.......,जाने वो कैसे लोग थे जिनको....,छुपा लो यूँ दिल में प्यार मेरा.......,ना तुम हमें जानो......,ये रात ये चांदनी फिर कहाँ.....आदि । हेमंत दा को श्रद्धांजलि................................सानु मार्गदर्शक।
_______________________
'nazzara' की ओर से श्रद्धांजलि

मंगलवार, 17 मई 2011

बुद्धम शरणम् गच्छामि




आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर समस्त अनुयाइयों को शुभकामनाएं। राजकुमार सिद्दार्थ ने अल्पायु में ही राजसी ठाट त्याग कर अपने कुछ प्रश्नों जैसे जन्म,वृद्धावस्था और मृत्यु के उत्तरों की खोज में निकल पड़ेऔर वर्षों तपस्या की। पीपल के वृक्ष के नीचे उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ और गौतम बुद्ध कहलाय। आज समस्त विश्व में बोद्ध धर्म को मानने वाले करोडो की संख्या में हैं।



आज ही ग़ज़ल गायक पंकज उधास जी का जन्मदिवस है। पंकज जी ने कई फिल्मों के लिए भी गीत गाये हैं जिनमे फिल्म 'नाम' का 'चिठ्ठी आई है....' बहुत प्रसिद्व हुआ। पंकज जी को शुभकामनाएं......................सानु मार्गदर्शक।

_________________

'nazzara' की ओर से शुभकामनाएं

रविवार, 15 मई 2011

सर जो तेरा चकराए

आज सिनेमा जगत के प्रसिद्व हास्य कलाकार जॉनी वॉकर का जन्मदिवस है। उनका असली नाम बदरुद्दीन ज़मालुद्दीन काजी था। जॉनी मुंबई की बेस्ट बस में कंडक्टर थे जहाँ बलराज साहनी ने उनकी प्रतिभा को पहचाना।
उसके बाद तो जॉनी के अभिनी की गाडी चल पड़ी। उनकी प्रसिद्व फिल्मों में -बाज़ी ,मि.एंड मिसेस ५५,सी.आई.डी.,प्यासा,मुग़ल-ऐ -आज़म,मेरे महबूब,आनंद,शान और चाची ४२० आदि प्रमुख हैं। जॉनी वॉकर जी को श्रद्धांजलि ।




आज ही अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का भी जन्मदिवस है। अबोध से शुरू इनकी फ़िल्मी यात्रा में अन्य प्रसिद्व फिल्मे हैं-दयावान,तेजाब,राम लखन,परिंदा,दिल,साजन,बेटा,देवदास आदि। माधुरी जी को शुभकामनाएं................सानु मार्गदर्शक ।




_________________________




'nazZara' ki ओर से श्रद्धांजलि और शुभकामनाएं