आज संगीतकार रविन्द्र जैन जी का जन्मदिवस है। रविन्द्र जी का जन्म राजस्थान के बाँसवाड़ा में हुआ था।रविन्द्र जी ने हिंदी के अलावा हरयाणवी,पंजाबी,भोजपुरी ,बांग्ला,मलयालम और तेलुगु फिल्मों में संगीत दिया। टीवी के प्रसिद्व धारवाहिक 'रामायण 'में भी इनका संगीत है। हिंदी फिल्मों के उनके कई गीत बहुत प्रसिद्व हैं जैसे-अंखियों के झरोखे से...........,कई दिन से मुझे...,गोरी तेरा गाँव बड़ा प्यारा.........,जब दीप जले आना.......,राम तेरी गंगा मैली हो गयी.......,सुन साहिबा सुन.प्यार की धुन..........,देर ना हो जाये कहीं देर ना......आदि।
रविन्द्र जी को शुभकामनाएं ...........................सनुमार्ग्दर्शक।
$$$$$$$$$$$$$$$$$$
'nazzara' की ओर से शुभकामनाएं
सोमवार, 28 फ़रवरी 2011
शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2011
दिल चीज क्या है.........
आज फिल्म जगत के महान संगीतकार खय्याम जी का जन्मदिवस है। इनका जन्म पंजाब के नवांशहर में हुआ था।
इनकी धुनों से सजे कई गीत सदाबहार हैं जैसे-शामे ग़म की कसम (तलत)...,कभी-कभी मेरे दिल में..........(मुकेश),तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती..(किशोर),मुहब्बत बड़े काम की चीज़ है............(किशोर),हज़ार राहें ,मुड़ के देखीं.....(किशोर),दिल चीज़ क्या है..........(आशा),जुस्तजू जिसकी थी..........(आशा) आदि। खय्याम साहब को सलाम.............................सानु मार्गदर्शक।
*******************************
nazzara की ओर से सलाम
इनकी धुनों से सजे कई गीत सदाबहार हैं जैसे-शामे ग़म की कसम (तलत)...,कभी-कभी मेरे दिल में..........(मुकेश),तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती..(किशोर),मुहब्बत बड़े काम की चीज़ है............(किशोर),हज़ार राहें ,मुड़ के देखीं.....(किशोर),दिल चीज़ क्या है..........(आशा),जुस्तजू जिसकी थी..........(आशा) आदि। खय्याम साहब को सलाम.............................सानु मार्गदर्शक।
*******************************
nazzara की ओर से सलाम
सोमवार, 14 फ़रवरी 2011
प्यार किया तो डरना क्या......
आज हिंदी सिनेमा जगत की सफल अभिनेत्री मुमताज़ जहाँ बेग़म यानि मधुबाला का जन्म दिवस है। मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था।
इनकी कई फ़िल्में प्रसिद्व हुई जैसे-महल, मिस.एंड मि.55,हावड़ा ब्रिज, चलती का नाम गाडी और मुग़ल-ए-आज़म । हावड़ा ब्रिज का गाना -आइये मेहरबान ....में मधुबाला की अदाएं और मुग़ल-ए-आज़म का गाना -प्यार किया तो डरना क्या ......में उनके नृत्य और भाव-भंगिमाओं का अपना ही अंदाज़ था। उन्हें श्रद्धांजलि............................सानु मार्गदर्शक।
****************************
श्रद्धांजलि
'nazzara' ki ओर से
इनकी कई फ़िल्में प्रसिद्व हुई जैसे-महल, मिस.एंड मि.55,हावड़ा ब्रिज, चलती का नाम गाडी और मुग़ल-ए-आज़म । हावड़ा ब्रिज का गाना -आइये मेहरबान ....में मधुबाला की अदाएं और मुग़ल-ए-आज़म का गाना -प्यार किया तो डरना क्या ......में उनके नृत्य और भाव-भंगिमाओं का अपना ही अंदाज़ था। उन्हें श्रद्धांजलि............................सानु मार्गदर्शक।
****************************
श्रद्धांजलि
'nazzara' ki ओर से
शनिवार, 12 फ़रवरी 2011
यारी है ईमान मेरा...
आज हिंदी और पंजाबी फिल्मो के चरित्र अभिनेता और खलनायक प्राण का जन्म दिवस है। दिल्ली के बल्लीमारान में इनका जन्म हुआ था। प्राण ने बहुत सी फिल्मों में काम किया है परन्तु उपकार,शहीद और ज़ंजीर फिल्मों के उनके किरदार आज भी याद किए जाते है। उपकार का गाना 'कसमे वादे प्यार वफ़ा ..........'अथवा जंजीर का गाना 'यारी है ईमान मेरा...........'जब भी सुनते है तो प्राण ही याद आते हैं। प्राण साहब को शुभकामनाएं .................सानु मार्गदर्शक।
***********************
शुभकामना
'nazzara' की ओर से
***********************
शुभकामना
'nazzara' की ओर से
मंगलवार, 8 फ़रवरी 2011
बसंत पंचमी..
आज बसंत पंचमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं। आज विद्या,कला और संगीत की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है।
आज ही ग़ज़ल सम्राट जगजीत सिंह का जन्म दिवस है। ये तेरा घर ये मेरा घर....,तेरे खुशबू में बसे ख़त....,होश वालों को खबर क्या...,बड़ी नाज़ुक है ये मंजिल....जैसी कई फ़िल्मी और गैर-फ़िल्मी ग़ज़लें आज भी पसंद की जाती हैं। जगजीत जी को शुभकामनाएं ......................................सानु मार्गदर्शक ।
***************************
शुभकामनाएं
'nazzara'की ओर से
आज ही ग़ज़ल सम्राट जगजीत सिंह का जन्म दिवस है। ये तेरा घर ये मेरा घर....,तेरे खुशबू में बसे ख़त....,होश वालों को खबर क्या...,बड़ी नाज़ुक है ये मंजिल....जैसी कई फ़िल्मी और गैर-फ़िल्मी ग़ज़लें आज भी पसंद की जाती हैं। जगजीत जी को शुभकामनाएं ......................................सानु मार्गदर्शक ।
***************************
शुभकामनाएं
'nazzara'की ओर से
सदस्यता लें
संदेश (Atom)