रविवार, 28 फ़रवरी 2010

रंग बिरंगी शुभकामनाएं

समस्त देशवासियों को होली और दुल्हेंडी की रंगभरी शुभकामनाएं.आयें सब गिले शिकवे भूलकर आपसी प्रेम बढाएं और देश को प्रगति पथ की ओर ले जाएँ........................................सानु मार्गदर्शक.

शनिवार, 27 फ़रवरी 2010

मुबारक

सभी देशवासियों को पैगम्बर मुहम्मद का जन्म दिवस ईद-ऐ -मिलाद बहुत बहुत मुबारक हो.आइये इस मौके पर देश की तरक्की और अमन चैन की दुआ करें........................................................सानु मार्गदर्शक.

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2010

२०० का शिखर..

भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय क्रिकेट में एक पारी में २०० रन बनाकर जिन ऊंचाइयों को छुआ है,वहां तक पहुचना किसी और खिलाडी के बस का नहीं है.ये उपलब्धि उन्होंने बिना रनर की सहायता से अपने बूते पर प्राप्त की.उन्होंने इस पारी को देशवासिओं को समर्पित किया,जो राज और बाल ठाकरे जैसे देशद्रोहियों के मुह पर तमाचा है........................................................सचिन को शुभकामनाएं..................सानु मार्गदर्शक.

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2010

आज शिवाजी.....

आज(१९ फर.)महान योद्धा शिवाजी का जन्मदिवस है.उन्होंने वीरता से दुश्मनों से अपनी मातृभूमि को बचाया .उनपर केवल मराठों ही नहीं वरन प्रत्येक भारतीय को गर्व है.................................सानु मार्गदर्शक

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2010

मैं पल दो पल....................

आज(१८ फर.)हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्व संगीतकार खय्याम जी का जन्मदिवस है.*कभी -कभी मेरे दिल में.....*मैं पल दो पल का शायर हूँ.......*ये क्या जगह है दोस्तों.......जैसे गीतों/ग़ज़लों को खय्याम जी ने संगीत दिया.उन्हें सलाम ......................(सानु मार्गदर्शक)

शनिवार, 13 फ़रवरी 2010

आपकी आँखों में............

आज(१३ फर.)हम सबके प्रिय अभिनेता स्व.विनोद मेहरा का जन्मदिवस है.अपने छोटे से जीवनकाल में उन्होंने हिन्दी सिनेमा में अपने अभिनय की एक अच्छी छाप छोड़ी .परदे पर उनकी छवि अपने आप में एक पूर्ण व्यक्ति को दर्शाती थी.(आप की आंखों में ......)जब भी ये गीत कानो में पड़ता है ,तुंरत विनोद मेहरा ही याद आते हैं.मेरी ओर से उन्हें श्रद्धान्जली........(सानु मार्गदर्शक)

जन्मदिवस

आज(१३ फर.)भारत कोकिला सरोजिनी नायडू का जन्मदिवस है.स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान उल्लेखनीय है.वे उत्तर प्रदेश की पहली महिला राज्यपाल बनीं.उनके जन्मदिवस पर उनको नमन................................................(सानु मार्गदर्शक)

सोमवार, 8 फ़रवरी 2010

ग़जल दिवस

आज(८फ़र.)ग़ज़ल सम्राट श्री जगजीत सिंह जी का जन्मदिवस है.जगजीत जी ने फिल्मी और गैर -फिल्मी सभी प्रकार कि गज़लें गाई हैं.कुछ मशहूर गज़लें हैं--तुम इतना जो मुस्कुरा......,तेरे खुशबू से भरे ख़त.....,वो काग़ज़ कि कश्ती.....,बड़ी नाज़ुक है ये मंजिल........जगजीत जी को जन्मदिवस कि शुभकामनाएं .................................(सानु मार्गदर्शक)

सोमवार, 1 फ़रवरी 2010

मुंबई हमारी है......नहीं हमारी है...........

वाह री राजनीति.कितना घिनौना चेहरा है तेरा.इस देश का दुर्भाग्य देखिये,जहाँ राजनैतिक पार्टियां अपना वजूद बचाने के लिए ओछी राजनीति पर उतर आती हैं.शिव सेना और महा.नरक बनाओ सेना(म.न.से.)जिनका महाराष्ट्र से बाहर कोई वजूद नहीं है,अपने को बनाये रखने के लिए क्षेत्रवाद और भाषावाद को बढावा दे रही हैं.ये सरासर भारतीय संविधान के विरुद्ध है.ऐसे नेताओं पर देश के विरुद्ध षड्यंत्र रचने और देश को बाँटने का मुकद्दमा चलाया जाना चाहिए.जनता को भी जागरूक होना चाहिए .ये षड्यंत्रकारी देश को कमज़ोर करते हैं और दुश्मन इसी बात का फायदा उठाते हैं.