सोमवार, 28 सितंबर 2009
आएगा आएगा आने वाला....
आज(२८सित.)स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का जन्मदिवस है.आज भी उनकी आवाज़ में दम है.उन्होंने कई भाषाओँ में गीत गाये हैं.उनका नाम गिनिस बुक में लिखा गया है.उन्हें जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं.......................सानु मार्गदर्शक.
रविवार, 27 सितंबर 2009
मेरे देश की धरती...........
आज(२७ सित.)आवाज़ के जादूगर महेन्द्र कपूर जी हमे पिछले वर्ष अलविदा कह गए थे.गुरूजी को उनकी ओजपूर्ण आवाज़ के लिए जन जाता है.उनके गाये गीत जैसे--न मुह छुपा के जियो और......,नीले गगन के तले.... .,आधा है चंद्रमा ......,मेरे देश की धरती..........,दिल की ये आरजू थी कोई....................आदि कभी न भूल पायेंगे.मेरी ओर से गुरूजी को श्रद्धांजलि.....................सानु मार्गदर्शक.
असली सूरमा.......
आज(२७सित.)शहीद भगत सिंह का जन्मदिवस है.भारतीय स्वाधीनता के संघर्ष में उनका बहुत बड़ा योगदान है.इस युद्घ में असली सूरमा वही थे.हम सभी उनकी कुर्बानिओं के कारण आज स्वाधीन हैं.उन्हें शत-शत नमन....................सानु मार्गदर्शक.
मधुर याद...
आज(२६सित.)भारतीय सिनेमा के महान गायक,संगीतकार स्व.हेमंत कुमार जी हमें अलविदा कह गए थे.उन्होंने हिन्दी और बांग्ला फिल्मो में संगीत दिया और बहुत से न भूलने वाले गीत भी गाये.जैसे-ये रात ये चांदनी...,न तुम हमे जानो.....,छुपा लो यूँ दिल में......,जाने वो कैसे लोग थे जिनके.......हेमंत दा की आवाज़ उनकी पहचान थी.मेरी ओर से हेमंत दा को श्रद्धांजलि ..............सानु मार्गदर्शक.
मंगलवार, 15 सितंबर 2009
जीत है हमारी...
एक रोमंचक क्रिकेट मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हरा कर श्रृंखला अपने नाम कर ली.दूसरी ओर लिएंडर पेस ने अमेरिकन ओपन डबल टेनिस खिताब जीत लिया.क्रिकेट और टेनिस में देश का नाम ऊँचा रखने के लिए भारतीय टीम और पेस को लाखों शुभकामनाएं................................................सानु मार्गदर्शक .
सोमवार, 14 सितंबर 2009
हिन्दी दिवस
आज(१४ सित.)हिन्दी दिवस पर समस्त भारतवासियों को शुभकामनाएं.हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा होते हुए भी देश के दक्षिणी और पूर्वोतर में उपेक्षित है.उन क्षेत्रवासिओं को समझना चाहिए की हिन्दी एक पुल का काम करती है.ये भाषा देश के बहुसंख्यक लोगों (हिन्दीभाषी)से उन लोगों को जोड़ती है.उन क्षेत्रों की राज्य सरकारों को इस ओर गंभीर प्रयास करने होंगे.जितने अधिक लोग आपस में जुडेंगे उतनी ही उनकी सामाजिक और आर्थिक स्तिथि में सुधार आएगा...........................................................सानु मार्गदर्शक.
रविवार, 13 सितंबर 2009
आग से मत खेलो...
आखिरकार न्याय की जीत हुई.माननीये उच्चतम न्यायालय ने मायावती सरकार को मूर्तियाँ लगाने पर रोक लगा दी है.यह न्याय की जीत है.जनता के करोडो रुपय का दुरूपयोग किया जा रहा था.अब तो देश को न्यायपालिका का ही सहारा है.नेता तो जनता को लूटते हैं..........................सानु मार्गदर्शक
गुरुवार, 10 सितंबर 2009
वाह पंकज..
पंकज अडवानी को बिलिअर्ड्स का विश्व विजेता बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं............................सानु मार्गदर्शक
बुधवार, 2 सितंबर 2009
ओणम की शुभकामनाएं.
समस्त केरलवासिओं को ओणम पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं...........................सानु मार्गदर्शक.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)