शनिवार, 31 जनवरी 2009
बसंत पंचमी
आज(३१ जन.)बसंत पंचमी है.आज विद्या की देवी सरस्वती जी के पूजन का विशेष महत्त्व है.आज के दिन लोग पीले रंग के वस्त्र धारण करते हैं या पीले रंग वाले खाद्य पदार्थ बनाते हैं.संगीत के उपासकों के लिए भी बड़ा शुभ दिन है..................................(सानु मार्गदर्शक)
बुधवार, 28 जनवरी 2009
जन्मदिवस
आज (२८ जन)भारत के दो वीर सिपाहियों का जन्म दिवस है.एक(लाला लाजपत राय) जो स्वतंत्रता से पूर्व दुश्मनों से लड़े और दूसरे(जन.के.एम्.करिअप्पा) जो स्वतंत्रता के बाद दुश्मनों से लड़े.धरती के इन वीर सपूतो को मेरा नमन................(सानु मार्गदर्शक)
राष्ट्रीय शोक
कल (२७ जन)भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री आर.वेंकटरमण का निधन हो गया.वे एक स्वतंत्रता सेनानी थे .उनके कार्यकाल में भारत में गठबंधन की राजनीति की शुरुआत हुई.मैं उनके निधन पर शोक व्यक्त करता हूँ....................................(सानु मार्गदर्शक)
रविवार, 25 जनवरी 2009
गणतंत्र दिवस
सभी भारतीयों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें .आइये इस अवसर पर शपथ लें कि हम सभी देश में शान्ति और व्यवस्था बनाये रखेंगे और देश को समृद्धि कि ओर ले जांयेंगे .जय हिंद...................................................(सानु मार्गदर्शक)
शुक्रवार, 23 जनवरी 2009
जन्मदिवस
आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का जन्मदिवस है.नेताजी देश के एक सच्चे सिपाही थे .लाखों भारतीयों के आदर्श हैं नेताजी.मेरी ओर से इस धरती के वीर योद्धा को सलाम....................(सानु मार्गदर्शक)
बुधवार, 21 जनवरी 2009
शुभकामनायें
श्री ब.हु.ओबामा को अमरीका के राष्ट्रपति का कार्यभार सँभालने पर हार्दिक शुभकामनाएं .हम उम्मीद करते हैं कि विश्व में शान्ति और समृद्धि के लिए ठोस कदम उठाए जायेंगे.हम सब कि शुभकामनाएं उनके साथ हैं......................................(सानु मार्गदर्शक)
शुक्रवार, 16 जनवरी 2009
जन्मदिवस
आज(१६ जन)को भारतीय फ़िल्म जगत के महान संगीतकार श्री ओ.पी .नैय्यर जी का जन्मदिवस है.ओ.पी.जी को उनके संगीत के एक अलग अंदाज़ यानी घोडो की टापों की आवाज़ से पहचाना जा सकता है.यूँ तो हमने लाख.......,इशारो इशारो में दिल लेने वाले....जैसे कई गाने आज भी गाये बजाये जाते हैं.ओ.पी.जी को सभी संगीत प्रेमियों की ओर से शुभकामनायें.....(सानु मार्गदर्शक )
गुरुवार, 15 जनवरी 2009
आज सेना दिवस
आज(१५ जन.)सेना दिवस है.सभी सैन्य कर्मियों को हार्दिक शुभकामनायें.देश के उन सभी वीर सैनिकों को नमन जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी.हमे गर्व है हमारी सेना पर.जय भारत ........................................(सानु मार्गदर्शक )
मंगलवार, 13 जनवरी 2009
शुभकामनाएं
सभी देशवासियों को लोहडी ,मकर सक्रांति ,पोंगल और बिहु पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.सभी देशवासी सुखी और समृद्ध हों....................................................(सानु मार्गदर्शक )
जन्मदिवस
आज (१३ जन)संतूरवादक पं.शिवकुमार शर्मा का जन्मदिवस है.उन्होंने पारंपरिक कश्मीरी वाद्य यंत्र संतूर को सारे विश्व में प्रसिद्ध किया.उन्होंने कई फिल्मों में संगीत भी दिया है.उन्हें हम संगीत प्रेमियों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं ...................................(सानु मार्गदर्शक)
सोमवार, 12 जनवरी 2009
वाह!उस्ताद
भारतीय संगीतकार ए.आर.रहमान ने प्रतिष्ठित 'गोल्डन ग्लोब अवार्ड'जीत लिया है.सभी देशवासियों की ओर से उन्हें और उनके सभी साथियों को हार्दिक शुभकामनायें .................(सानु मार्गदर्शक )
जन्मदिवस
आज स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस है.कैसे एक युवक नरेन्द्र नाथ स्वामी विवेकानंद बना,ये सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है.उनके जन्मदिवस पर उन्हें शत-शत नमन............(सानु मार्गदर्शक )
शनिवार, 10 जनवरी 2009
हिन्दी दिवस
आज हिन्दी दिवस है.हिन्दी करोडो लोगों की भाषा है.हिन्दी भाषी आज विश्व
में लगभग हर देश में मिल जाते हैं.सभी हिन्दी भाषा का प्रयोग करने वालो को शुभकामनायें .हिन्दी के प्रसार के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए ........(सानुगाइड)
में लगभग हर देश में मिल जाते हैं.सभी हिन्दी भाषा का प्रयोग करने वालो को शुभकामनायें .हिन्दी के प्रसार के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए ........(सानुगाइड)
janmdiwas
आज भारतीय सिनेमा जगत के एक और गायक यसुदास जी का जन्मदिवस है.उन्होंने कई भाषाओँ में गीत गाये हैं,जैसे हिन्दी,मलयालम,तमिल,तेलुगु,कन्नड़,बांग्ला इत्यादि.हिन्दी में कई गीत बहुत प्रसिद्ध हैं जैसे-जब दीप जले आना....,गैर फिल्मी गीत जैसे-प्रकृति के कण-कण में संगीत.....येसुदास जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुबकामनाएं । (सानुगाइड)
शुक्रवार, 9 जनवरी 2009
भारत की है कहानी.....
आज(०९ जनवरी )महेंद्र कपूर जी के जन्मदिवस पर मेरे जैसे करोडो संगीत प्रेमियों की ओर से उनके परिवार और सभी चाहने वालों को हार्दिक शुभकामनायें .गुरूजी आज हमारे बीच नहीं हैं,परन्तु फ़िर भी उनके गीत हमारे साथ सदा रहेंगे.उनके गाये गीत जैसे -नीले गगन के तले...,न मुह छुपा के जियो....,मेरे देश की धरती...,किसी पत्थर की मूरत से... या फ़िर टेलिविज़न पर इतिहास रचने वाले 'महाभारत'का शीर्षक-भारत की है कहानी.....जब भी सुनाई पड़ते हैं तो सभी के दिमाग में सिर्फ़ एक व्यक्ति आता है-महेंद्र कपूर..................................................सानु मार्गदर्शक
सदस्यता लें
संदेश (Atom)